Breaking News:  रायपुर. रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 ग्राम मादक पदार्थ डोडा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान श्रवण बिसनोई (29 वर्ष), निवासी जालेली फौजदारी, जोधपुर (राजस्थान) के रूप में हुई है.

आरोपी वर्तमान में राजधानी रायपुर के खमतराई में रह रहा था. IG रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन पर रायपुर पुलिस लगातार नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चला रही है. इसी क्रम में थाना खमतराई को 19 नवंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि खमतराई बाजार के पास एक व्यक्ति मादक पदार्थ डोडा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है.

 सूचना पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा खमतराई थाना की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी. संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने अपना नाम श्रवण बिसनोई बताया. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से काले प्लास्टिक की झिल्ली में भरा 200 ग्राम डोडा, जिसकी कीमत लगभग 5000 रुपये आंकी गई है, बरामद किया गया. पुलिस ने मादक पदार्थ जब्त कर आरोपी के खिलाफ थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1193/25, धारा 15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.