वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। बिलासपुर में अमेरी फाटक के पास मंगलवार शाम एक दुर्घटना हो गई, जहां टीआई की कार ने बाइक सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब फाटक बंद होने वाला था और पुलिसकर्मी अपनी कार तेजी से पार करने की कोशिश में था। इसी बीच टीआई अनिल अग्रवाल द्वारा चलाई जा रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल महिला के भाई ने बताया कि पुलिसवाले ने गाड़ी से पहले एक मुकेश नामक युवक को ठोकर मारी, उसके बाद मेरी बहन को जोरदार धक्का मारा, जिससे वह सड़क पर गिर गई। घटना के बाद पुलिस वाला भागा तो उसे पकड़कर लाया गया। जिसके बाद वह अस्पताल में छोड़ा और फिर वहां से भाग गया। पीड़िता के भाई ने पुलिस वाले का नाम अनिल अग्रवाल बताया है। फिलहाल, घायल महिला की इलाज जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

