Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें जदयू नेत्री घायल हो गईं। घायल जदयू नेत्री का आरोप है कि एनडीए की जीत से नाराज राजद के समर्थकों ने उनके परिवार और उनपर जानलेवा हमला किया है। उन्होंने बताया कि उनपर उस समय हमला हुआ, जब वे जीत का जश्न बनाकर घर लौट रही थीं। पूरा मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के सिपाहपुर का है।

मामले को लेकर जदयू नेत्री विंते जहरा जो, महानगर अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। विंते जहरा ने बताया कि, 14 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद पूरे बिहार में जश्न का माहौल था और उन्होंने भी जीत की खुशी मनाई थी। इसी को लेकर अहियापुर थाना क्षेत्र के सिपाहपुर के राजद समर्थक, जो दबंग छवि के बताए जाते हैं, नाराज थे। आरोप है कि उन्होंने जश्न मनाने का अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी।

उन्होंने बताया कि, बीती रात सभी आरोपी उनके भाई के घर में घुसकर मारपीट करने लगे। जब वह पहुंचीं, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद सोमवार को उन्होंने सिटी एसपी कोटा किरण कुमार से मिलकर शिकायत दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि, पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि, दोनों पक्षों में मारपीट किए जाने की शिकायत मिली है। जेडीयू नेत्री ने लिखित आवेदन दिया है। मामले को लेकर दोनों ही ओर से शिकायत दर्ज हुई है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। दोनों पक्षों के बीच पहले से भी विवाद चल रहा था।

ये भी पढ़ें- ‘नीतीश जैसा मुख्यमंत्री बिहार का सौभाग्य’, शपथ ग्रहण समारोह से पहले बीजेपी नेता का बड़ा बयान, कहा- पूरी दुनिया देखेगी…