सोहराब आलम, मोतिहारी। मोतिहारी के साइबर थाने की पुलिस ने दो साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार ठगों के पास से भारी संख्या में एटीएम कार्ड, चेक बुक ,मोबाइल ,55000 नगद राशि भी बरामद की गई है। दरअसल साइबर थाने की पुलिस को शिकायत मिली थी कि नगर थाने के चांदमारी में साइबर ठग गिरोह एटीएम बदलकर साइबर फ्रॉड का काम कर रहा है, जिसके बाद साइबर थाने की पुलिस ने एक टीम बनाकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

पुलिस ने छानबीन और रेकी कर दो युवकों को साइबर ठगी करते हुए गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान अमित कुमार और राहुल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चले कि यह दोनों साइबर ठग दूसरे-दूसरे राज्य में भी जाकर साइबर ठगी का काम करते थे।

गिरफ्तार ठग यूपी, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों में एटीएम बदलकर लोगों से साइबर ठगी का काम करते थे, जिसके बाद मोतिहारी में उनकी गिरफ्तारी हुई है, पुलिस ने उनके पास से भारी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ एटीएम कार्ड चेक बुक पासबुक जब्त किया है।

ये भी पढ़ें- पटना पुलिस की बड़ी कामयाबी, हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ कर 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार