उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ में आधी रात गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गए युवक इद्दू की उसकी ही प्रेमिका मोनिका के परिजनों ने पीट पीटकर हत्या कर दी. जिस समय युवक क़ो बंधक बना पीटा जा रहा था तब प्रेमिका ने युवक की मां सकीना के मोबाइल पर कॉल करके बताया की ‘अपने लड़के की जान बचा लो… यह उसको मार देंगे.’ इसके बाद युवक का कुछ पता नहीं चल सका. सुबह तालाब में इद्दू (21) की लाश मिली.

पूरा मामला देवगांव कोतवाली क्षेत्र का है. जहां दौना का रहने वाला इद्दू का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक मंगलवार को घर से अचानक लापता हो गया, जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली देवगांव में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

अपने लड़के को बचा लीजिए

इधर मृतक की मां शकीना को मंगलवार की रात करीब ढाई बजे प्रेमिका का फोन आया और रोते हुए कहा कि अपने लड़के को बचा लीजिए, नहीं यह लोग उसे मार देंगे और फोन काट दिया. रात में ही मां अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर फोन के बारे में जानकारी दी, लेकिन लोकेशन के बारे में पुलिस को पता नहीं चल पाया.

पुलिस ने पिता और भाई को किया गिरफ्तार

इसी दौरान गांव के युवक के एक दोस्त ने बताया कि वह कुछ दिन पहले पकड़ी खुर्द गया था. इस सूचना पर परिजन बुधवार को पकड़ी खुर्द पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. युवक के पिता इरफ़ान ने युवती के भाई विपिन व पिता उमाशंकर पर शक जताया. पुलिस ने दोनों क़ो पकड़ा तो उन्होंने जुर्म स्वीकार किया. इनका कहना था की युवक उनके घर की इज़्ज़त से खिलवाड़ कर रहा था, इसलिए मार दिया. पुलिस ने लड़की के पिता व भाई क़ो जेल भेज दिया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H