अनमोल मिश्रा, सतना। Attempt To Crush Grocery Businessman With Car: शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। जहां एक किराना व्यवसायी पर कार चढ़ाकर हत्या की कोशिश की गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। घटना मेघदूत होटल के सामने स्थित लालता चौक की है। आरोप है कि अतीक उर्फ़ बूचा नामक व्यक्ति वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, आदर्श नगर निवासी 35 वर्षीय विक्की सिंह रोज की तरह दुकान बंद करने के बाद खाना खाने मेघदूत होटल पहुंचे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनकी बहस बूचा नाम के शख्स से हो गई। विवाद के बाद आरोपी वहां से चला गया। लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। खाना खाने के बाद जैसे ही विक्की होटल से बाहर निकले, बूचा कार लेकर वापस लौटा और पीछे से तेज रफ्तार में विक्की को कुचलने की कोशिश की।
हादसे में विक्की गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। बताया गया है कि दोनों के बीच पहले भी मनमुटाव रहा है और पुरानी रंजिश को लेकर यह हमला किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।फिलहाल घायल विक्की की हालत स्थिर बताई जा रही है, वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग देर रात हुई इस वारदात से हैरान हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

