सत्या राजपूत, रायपुर। राजधानी रायपुर के एक निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज की बिल्डिंग में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां काम के दौरान तीसरी मंजिल से गिरने से एक महिला मजदूर की मौत हो गई। घटना से निर्माण स्थल पर अफरातफरी मच गई। वहीं इस घटना ने सुरक्षा मानकों और ठेकेदार की लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह पूरा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है।


जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 38 वर्षीय ईश्वरी बाई के रूप में हुई है। वह बेमेतरा जिले की निवासी थीं और रोज की तरह मंगलवार के दिन भी काम करने के लिए निर्माण स्थल पर आई हुई थी, जहां काम के दौरान महिला का पैर फिसला और वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर गईं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत महिला को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
इस हादसे ने निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों और ठेकेदार की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं मुजगहन थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

