Bihar News: नीतीश कुमार कल 20 नवंबर गुरुवार को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ समारोह को लेकर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में चल रही तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 1 बजे के बीच होने का अनुमान है। इस बीच टीआरई-4 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है। भर्ती को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को आदेश जारी किया है।

7 दिनों के अंदर मांगी रिक्त शिक्षिकों की संख्या

शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से 7 दिनों के अंदर रिक्त पड़े शिक्षकों की संख्या मांगी है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंद्र ने अध्यापक भर्ती परीक्षा (टीआरई 4) के लिए शिक्षकों के रिक्त पद आरक्षण रोस्टर के साथ भेजने के लिए कहा है। उन्होंने यह निर्देश विभागीय मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में दिया।

आपको बता दें शिक्षा विभाग ने पहले भेजी गई रिक्तियों को वापस कर दिया था, क्योंकि उन्हें पुराने रोस्टर के आधार पर तैयार किया गया था। वहीं, अब नए आदेश के अनुसार सभी जिलों को 7 दिनों के अंदर नया रोस्टर तैयार कर जमा करना होगा।

1 करोड़ नौकरी देने का किया था वादा

गौरतलब है कि चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने यह वादा किया था कि यदि उनकी सरकार बनती है तो वह आने वाले 5 सालों में युवाओं को 1 करोड़ नौकरी और रोजगार देने का काम करेंगे। ऐसे में सीएम पद की शपथ लेने से पहले शिक्षा विभाग का एक्टिव होना और नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह खबर बड़े काम की हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Bihar Top News 16 november 2025: नीतीश कुमार ने CM पद से दिया इस्तीफा, सम्राट चौधरी को चुना गया विधायक दल का नेता, बिहार को मिली बड़ी सौगात, लालू परिवार को लगा एक और बड़ा झटका, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…