उत्तर प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बड़ी कंपनियों ने करीब 10,000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा है. उच्चस्तरीय अधिकृत समिति की बैठक में चार कंपनियों को लेटर ऑफ कंफर्ट और एक कंपनी को वित्तीय प्रोत्साहन देने का एजेंडा पेश किया गया. इन परियोजनाओं से करीब 8,000 लोगों को रोजगार मिलेगा और इकाइयां मध्यांचल व पश्चिमांचल में स्थापित होंगी.

निवेश करने वाली प्रमुख कंपनियां पक्का लिमिटेड (अयोध्या)– 676 करोड़ का पेपर व पल्प प्रोजेक्ट गैलेंट इस्पात (गोरखपुर)– 765 करोड़ से विस्तार CRD फूड्स एंड बेवरेजेस (मथुरा)– 363 करोड़ का नया संयंत्र RCCPL (रायबरेली)– 550 करोड़ की हैचरी ऑइनाक्स एपी (रायबरेली)– 200 करोड़ का ऑक्सीजन प्लांट रेडिको खेतान (सीतापुर)– 591 करोड़ की डिस्टिलरी RSPL (कानपुर)– 103 करोड़ की डिटर्जेंट यूनिट एबिस एक्सपोर्ट (हाथरस)– 164 करोड़ की हैचरी इकाई सबसे बड़े निवेशकों में LNK ग्रीन (3940 करोड़) और CESC ग्रीन पावर (3805 करोड़) शामिल हैं, जो यीडा में सोलर प्लांट और उपकरणों की इकाइयां लगाएंगी.

जानकारों का मानना है कि 10,000 करोड़ रुपए का यह निवेश न केवल औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि उत्तर प्रदेश को एक प्रमुख मैनुफैक्चरिंग हब बनाने के लक्ष्य को भी बल मिलेगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H