लखनऊ/पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद आज सुबह 11:30 बजे पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. यह शपथ ग्रहण समारोह न केवल बिहार के लिए बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य प्रमुख एनडीए नेता शामिल होंगे.

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. सीएम योगी शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए पटना रवाना होंगे. सीएम योगी सुबह लगभग 8.55 बजे लखनऊ से बिहार के लिए रवाना होंगे.

मुख्यमंत्री योगी का विमान सुबह 9.55 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. इसके बाद वे सीधे पटना के गांधी मैदान जाएंगे, जहां नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H