UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में कपकपाने वाल ठंड पड़ने लगी है. भोर और रात में धने कोहरे छाए रहते हैं. जिससे ठिठुरन भरी सर्दी पड़ने लगी है. कई क्षेत्रों में शीतलहर का प्रभाव भी देखा जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाली दिनों में तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें- ‘मंत्री जी हमारे पार्टनर हैं…’, भू-माफिया ने हड़पा घर, मां-बेटे ने पर्यटन मंत्री के आवास के पास खाया जहर, कब मिलेगा न्याय?

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकतर जनपदों में तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे जा चुका है. विभाग के अनुसार 20 नवंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि, इस बीच शीतलहर को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. बल्कि प्रदेश के अधिकतर हिस्सो में कोहरा छाए रहने की संभावना है. आगामी 25 नवंबर तक मौसम की यही स्थिति रहने वाली है.

इसे भी पढ़ें- सूनी सड़क, अकेली महिला और…मदद के बहाने युवक ने बेहोश कर किया बड़ा कांड, होश आया तो रह गई सन्न

गुरुवार को प्रदेश के कई जिले कानपुर, बाराबंकी, इटावा, लखनऊ और प्रयागराज में सुबह के समय 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. इटावा में सबसे कम 9.4℃ न्यूनतम तापमान रहा. जबकि, कानपुर शहर में 10℃ और लखनऊ में 13.5℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.