पटना। पटना के खुसरूपुर से गिरफ्तार 25 हजार का इनामी अपराधी मिथुन कुमार को दोबारा बुधवार को वैशाली से गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की पुष्टि पटना के ग्रामीण एसपी अपराजिता लोहान ने की है। गौरतलब है कि नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में इलाज करवा रहा 25 हजार का इनामी बदमाश मिथुन मंगलवार को पुलिस और गार्ड को चकमा देकर फरार हो गया था।
पुलिस को सतर्क किया गया
अपराधी के फरार की जानकारी जैसे ही पुलिस महकमे को लगी तो सब के हाथ पांव फुल गए थे। आनन फानन में पुलिस को सतर्क किया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ की गई है। मिथुन को सबसे पहले सोमवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था और उसके पैर में गोली लगी थी, जिसके इलाज के लिए उसे अस्पताल लाया गया था। जहां दूसरे दिन सभी को चकमा देकर भाग निकला था।
दियारा से गिरफ्तार कर लिया
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि टीम की सक्रियता एवं सतत प्रयास से पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए 25 हजार का इनामी बदमाश मिथुन को CCTV फुटेज के माध्यम से वैशाली के दियारा से गिरफ्तार कर लिया गया है।
फरार हुआ अपराधी
मिथुन ने मंगलवार को अस्पताल में मौजूद चौकीदार और पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागने में कामयाबी हासिल की थी। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पुलिस के कई अधिकारी तुरंत अस्पताल पहुंचे थे। पुलिस घटना स्थल और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाली और बुधवार को एक बार फिर फरार अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर लिया।
वारदात की फिराक में था
सोमवार को जब पहली बार मिथुन पकड़ा गया तो वह वारदात के फिराक में था। सलीमपुर निवासी मिथुन किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था और इलाके में छिपा हुआ था। लंबे समय से पुलिस को बदमाश की तलाश थी। शनिवार रात को पुलिस को जानकारी मिली की बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए खुसरूपुर में घूम रहा है। पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली मौके पर पुलिस की टीम पहुंची, लेकिन बदमाश ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी जिससे जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी गोलियां चलानी पड़ी इस घटना में बदमाश घायल हो गया है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
छापेमारी की गई
खुसरूपुर थाना पुलिस ने बताया कि को गुप्त सूचना मिली थी कि कई कांडों में वांछित अभियुक्त मिथुन सिंह निवासी मझोलीबीघा थाना सालिमपुर अपने क्षेत्र में घूमता हुआ देखा गया है। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष खुसरूपुर के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जिसमें अभियुक्त को शेखमुहम्मदपुर के सामने फोर लेन से गिरफ्तार किया गया था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

