शब्बीर अहमद, भोपाल। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद आज सुबह 11:30 बजे पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह न केवल बिहार के लिए बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य प्रमुख एनडीए नेता शामिल होंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इस भव्य समारोह में शिरकत करने पटना पहुंच चुके हैं।
READ MORE: MP महिला Congress में बड़ा फेरबदल: रीना बोरासी बनी महिला कांग्रेस की नई अध्यक्ष, अवनीश भार्गव सेवादल चीफ ऑर्गेनाइजर बनाए गए
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की भूमिका भी इस जीत में सराहनीय रही। उन्होंने बिहार चुनाव में 25 से अधिक सीटों पर जोरदार प्रचार किया। आश्चर्यजनक रूप से, जहां-जहां मोहन यादव ने प्रचार किया, वहां एनडीए ने 90 फीसदी से अधिक विधानसभा सीटें जीतीं। मोहन यादव ने पटना पहुंचकर नीतीश कुमार को बधाई दी और कहा, यह मोदी सरकार की जीत है। वे शपथ समारोह में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
READ MORE: सतना में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन: सीएम डॉ मोहन ने कार्यकर्ताओं को बताया 24 कैरेट का सोना, नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान के परिवार को नौकरी-एक करोड़ सम्मान निधि
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसमें भाजपा को 89, जेडीयू को 85 और अन्य सहयोगी दलों को बाकी सीटें मिलीं। विपक्षी महागठबंधन को महज 35 सीटों तक सीमित रखा गया। इस जीत के बाद नीतीश कुमार को जेडीयू विधायक दल का नेता चुना गया, जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान को बहुमत का समर्थन पत्र सौंपा। यह नीतीश कुमार का 10वां कार्यकाल होगा, जो भारतीय राजनीति में एक रिकॉर्ड कायम करेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

