Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (19 नवंबर 2025) की खबरों में दिल्ली-NCR के स्कूलों में आउटडोर खेलों पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार, अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी को 13 दिन की ED रिमांड, दिल्ली में वेस्ट मैनेजमेंट पर MCD ने की ये खास पहल, Delhi Metro के खंभों पर पोस्टर लगाया तो होगी FIR, दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सरकार एक बार फिर अलर्ट प्रमुख रहा।

1 दिल्ली-NCR के स्कूलों में आउटडोर खेलों पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार
Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु गुणवत्ता पिछले कई दिनों से बेहद खराब है, जिससे लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के दौरान वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को निर्देश दिया है कि एनसीआर के सभी स्कूलों में अगले आदेश तक आउटडोर खेल गतिविधियों को रोकें। कोर्ट ने यह भी कहा कि वायु प्रदूषण पर हर महीने सुनवाई की जाएगी। अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी।

2 अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी को 13 दिन की ED रिमांड
अल फलाह यूनिवर्सिटी(Al-Falah University) के फाउंडर जवाद अहमद सिद्दीकी(Javed Ahmed Siddiqui ) को दिल्ली के साकेत कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रिमांड में भेज दिया है। इससे पहले, मंगलवार को ED ने लाल किला कार धमाके मामले से जुड़े यूनिवर्सिटी के ट्रस्टियों और प्रवर्तकों के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसी कार्रवाई के दौरान ग्रुप के अध्यक्ष जवाद अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया। उनकी गिरफ्तारी सीधे तौर पर दिल्ली धमाके मामले से नहीं, बल्कि उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत की गई है।

3 दिल्ली में वेस्ट मैनेजमेंट पर MCD ने की ये खास पहल
दिल्ली में बढ़ते निर्माण एवं विध्वंस कचरे (C&D वेस्ट) को जिम्मेदारी से संभालने के लिए MCD ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राजधानी के चार प्रमुख प्रसंस्करण संयंत्रों में तैयार होने वाली सेमी-प्रोसेस्ड निर्माण सामग्री अब पहली बार सरकारी एजेंसियों के साथ-साथ आम नागरिकों के लिए भी निर्धारित शुल्क पर उपलब्ध होगी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य लैंडफिल साइटों पर बढ़ते दबाव को कम करना और रीसाइक्लिंग को बढ़ावा देना है, ताकि निर्माण क्षेत्र में पुनर्चक्रित संसाधनों का प्रभावी उपयोग हो सके। एमसीडी का मानना है कि इससे न सिर्फ कचरे के वैज्ञानिक निपटान को गति मिलेगी, बल्कि निर्माण लागत में भी कमी आएगी और पर्यावरण संरक्षण को मजबूती मिलेगी।

4 Delhi Metro के खंभों पर पोस्टर लगाया तो होगी FIR
राजधानी में दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत अब दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro)की संपत्ति पर पोस्टर, स्टिकर या विज्ञापन चिपकाना भारी पड़ेगा। सरकार ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिन भी व्यक्तियों या संस्थाओं को मेट्रो परिसरों की दीवारों, पिलर्स या अन्य संरचनाओं पर पोस्टर लगाते पकड़ा जाएगा, उनके खिलाफ सीधे FIR दर्ज की जाएगी।

5 दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सरकार एक बार फिर अलर्ट
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सरकार एक बार फिर अलर्ट मोड में आ गई है। राजधानी में प्रदूषण का स्तर लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, दिल्ली कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा(Manjindar Sigh Sirsa) ने बताया कि धूल, लगातार चल रहे निर्माण कार्य, वाहनों की बढ़ती संख्या और ट्रैफिक जाम प्रदूषण के मुख्य कारण हैं। सिरसा ने कहा कि सरकार अब इन कारकों को जड़ से कम करने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल!
दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इन दिनों राजधानी के अधिकतर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज किया जा रहा है, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत जोखिमपूर्ण माना जाता है। बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों में चिंता और सतर्कता बढ़ गई है। सरकार की ओर से प्रदूषण कम करने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल AQI में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा है। राजधानी के अधिकांश AQI मॉनिटरिंग सेंटरों ने रेड अलर्ट जारी कर नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों के प्रति जागरूक किया है।

1984 सिख विरोधी दंगों के दौरान मौके पर मौजूद थे कमलनाथ
साल 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) ने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। यह नोटिस दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा(Majindar Singh Sirsa) की उस अर्जी पर जारी हुआ है, जिसमें उन्होंने एक पुलिस अधिकारी की पुरानी रिपोर्ट को अदालत में पेश करने की मांग की है। अदालत ने संबंधित पक्षों को मामले पर अपना पक्ष रखने के लिए निर्देश दिए हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का मामला
नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सीमा शुल्क विभाग (Customs Department) ने सोने की तस्करी के एक बड़े प्रयास को नाकाम करते हुए 1.2 किलोग्राम सोना जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक, एक यात्री मशीन के पार्ट्स के अंदर सोना छिपाकर भारत लाने की कोशिश कर रहा था। एयरपोर्ट पर जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों को सामान पर संदेह हुआ, जिसके बाद तलाशी में छिपाया गया सोना बरामद कर लिया गया।

दिल्ली चिड़ियाघर में जानवरों को प्रदूषण और ठंड से बचाने के लिए बन गया विंटर प्लान
तापमान में लगातार गिरावट को देखते हुए दिल्ली चिड़ियाघर ने अपने जानवरों के लिए विशेष ‘विंटर प्लान’ लागू कर दिया है। इस योजना के तहत बाड़ों में हीटर और डीह्यूमिडिफायर लगाए जा रहे हैं, ताकि ठंड और नमी से जानवरों को राहत मिल सके। जानवरों के आहार में भी बदलाव किया गया है. अब उन्हें अतिरिक्त ऊर्जा देने के लिए मेवे (नट्स), गुड़ और गर्माहट बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ दिए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि युवा प्राइमेट्स, जैसे बंदरों को, ठंड से बचाने के लिए कंबल उपलब्ध कराए जाएंगे, जबकि उनके बाड़ों को गर्म रखने के लिए बांस की जाफरी और फूस लगाई जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

