Elon Musk X Post Thanks Donald Trump: टेस्ला के मालिक एलन मस्क का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए किया गया X पोस्ट फिर चर्चाओं के केंद्र बिंदू में आ गया है। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) के सम्मान में आयोजित स्टेट डिनर में ट्रंप ने एलन मस्क को भी बुलाया। टेस्ला के मालिक एलन मस्क पहुंचे भी। इसके बाद ट्रंप ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) और डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी फोटो एक्स पर शेयर करते हुए ‘Thank You’ लिखा। इसके बाद उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।
इस इवेंट के बाद एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद करता हूं, जो उन्होंने अमेरिका और दुनिया के लिए किया है। इस मैसेज ने दोनों के रिश्ते को लेकर नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला और X के सीईओ एलन मस्क का साथ दिखाई देना दोनों की दुश्ममी खत्म होने का इशारा कर रहा है। राजनीति पंडित भी मान रहे हैं कि एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की दुश्मनी खत्म होने को है। इसी का नतीजा है कि दोनों इतने महीनों बाद एकसाथ दिखाई दिए। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि मस्क की ट्रंप के साथ बढ़ती नजदीकियां संकेत देती हैं कि वे राजनीतिक या रणनीतिक भूमिका में फिर से वापसी कर सकते हैं। हाल ही में वे चार्ली किर्क की ‘पीस समिट’ में भी ट्रंप के साथ नजर आए थे, जिसके बाद अब व्हाइट हाउस का स्टेट डिनर चर्चा का नया विषय बन गया है।
कैसे बिगड़े थे ट्रंप और मस्क के रिश्ते?
बता दें कि ट्रंप और मस्क का रिश्ता हमेशा उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। 2016 में मस्क ने ट्रंप का समर्थन किया था,. लेकिन थोड़े समय बाद ही दोनों के बीच मतभेद बढ़ने लगे। 2025 में मामला तब ज्यादा बिगड़ा जब मस्क ने ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ की कड़ी आलोचना की। इसके बाद मई 2025 में मस्क ने व्हाइट हाउस की सलाहकार समिति छोड़ दी। ट्रंप ने इसके जवाब में मस्क की कंपनियों पर सब्सिडी कम करने की धमकी दी, जबकि मस्क ने ट्रंप को ‘ओवररेटेड’ तक कह दिया था। इन सार्वजनिक बयानों और दबावों ने दोनों के बीच गहरी खाई पैदा कर दी।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

