IND vs SA 2nd Test: इन दिनों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रीह है. पहला मुकाबला अफ्रीका 30 रनों से जीतकर सीरीज में 0-1 से बढ़त हासिल कर चुकी है. यही वजह है कि गुवाहाटी में शनिवार से शुरू होने वाला भारत–दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट अब बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. सीरीज में 0-1 से पीछे भारत के सामने अब “करो या मरो” की स्थिति है, लेकिन मैच से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. अब सवाल ये है कि प्लेइंग 11 में उनकी जगह कौन आएगा, नंबर 3 पर दूसरे टेस्ट में कौन खेलेगी और कप्तानी कौन संभालेंगे?
शुभमन गिल की जगह लेने के लिए 3 खिलाड़ियों के नाम रेस में है. इनमें साई साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल और नितीश कुमार रेड्डी का नाम शामिल है. दूसरे टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी उपकप्तान ऋषभ पंत की संभालेंगे, जिन्होंने पहले टेस्ट में गिल के चोटिल होने के बाद मैदान में टीम को लीड किया था.

- साई सुदर्शन
साई सुदर्शन पिछला टेस्ट नहीं खेले थे. उनकी जगह नंबर 3 पर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुदंर को मौका दिया गया था. अब गिल बाहर हैं तो प्लेइंग 11 में सुदर्शन लौट सकते हैं. अपने आखरी टेस्ट में उन्होंने 87 रन की शानदार पारी खेलकर अपने टैलेंट का सबूत दिया था. टीम मैनेजमेंट उन्हें नंबर-3 स्लॉट के लिए सबसे उपयुक्त मानता है. पहले टेस्ट में वो टीम कॉम्बिनेशन की वजह से बाहर बैठे थे, पर अब मौके की पूरी संभावना है.

- देवदत्त पडिक्कल
बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल स्क्वॉड में मौजूद हैं और लगातार घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन कर रहे हैं.
वो व्हाइट-बॉल में ओपनिंग करते हैं और फॉर्म भी अच्छा है, लेकिन रेड-बॉल फॉर्मेट में नंबर-3 पर खेलने का अनुभव कम है. ऐसे में माना जा रहा है कि टीम शायद उन्हें अभी रिस्क लेकर नंबर-3 पर न भेजे.

- नीतीश कुमार रेड्डी
नितीश रेड्डी मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज और उपयोगी ऑलराउंडर हैं. पहले टेस्ट के बाद उन्हें रिलीज किया गया था.
लेकिन अब उन्हें दोबारा टीम में बुला लिया गया है. यानी टीम उन्हें एक “क्रिएटिव ऑप्शन” के तौर पर देख रही है.
हालांकि, नंबर-3 की जिम्मेदारी के लिए उन्हें चुनना थोड़ा रिस्की हो सकता है. अगर टीम कॉम्बिनेशन बदलना हो तो रेड्डी को मौका मिल सकता है.
पहले टेस्ट में खली थी गिल की कमी
शुभमन गिल की कमी पहले टेस्ट में भी खली थी. कोलकाता टेस्ट में भारत को 124 रनों का टारेगट मिला था, जिसका पीछा करते हुए वो 93 रनों पर सिमट गई थी. पहली पारी में वो रिटायर्ट हर्ट होकर मैदान से बाहर गए थे और फिर दूसरी पारी में गिल बैटिंग के लिए नहीं उतरे थे. लिहाजा टीम को हार झेलनी पड़ी. 2 मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है और गुवाहाटी टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है. यह मुकाबला ड्रा होने पर भी सीरीज दक्षिण अफ्रीका के नाम हो जाएगी.
आखिर शुभमन गिल को हुआ क्या है?
गिल को कोलकाता टेस्ट में गर्दन में दर्द महसूस हुआ था. मैच के बाद बीसीसीआई ने उनकी चोट पर अपडेट भी दिया था. बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए स्टेटमेंट में बताया गया था कि ‘टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन गर्दन में चोट लग गई और दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. उन्हें निगरानी में रखा गया और अगले दिन छुट्टी दे दी गई. गिल तेजी से रिकवर हो रहे हैं और वह 19 नवंबर, 2025 को टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे.’ भले ही गिल टीम से जुड़ जाएंगे, लेकिन उनका खेलना लगभग असंभव लग रहा है.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन/नीतीश कुमार रेड्डी/देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

