हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली नवविवाहित अलका की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक माह पहले अलका को संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी हालत में चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले ने नया मोड़ तब लिया जब इलाज के दौरान अस्पताल में ही अलका ने अपने मोबाइल में मराठी भाषा में बयान रिकॉर्ड किया।
दिल दहला देने वाली घटना: पति को वीडियो कॉल कर लगाई फांसी, मदद मिलने से पहले ही महिला की मौत
सास और देवर पर गंभीर आरोप
इस रिकॉर्डिंग में अलका ने अपनी सास और देवर पर गंभीर आरोप लगाए थे। परिजनों के मुताबिक, 8 अक्टूबर को अलका को गंभीर जलन की हालत में अस्पताल लाया गया था। उस समय भी अलका ने अपने मायके पक्ष के सामने ससुरालजनों पर प्रताड़ना और घटना के पीछे उनका हाथ होने की बात कही थी।
मोबाइल में मिले वीडियो बयान
इलाज चलते-चलते उसकी हालत बिगड़ती गई और अब उसकी मौत के बाद पूरा मामला गंभीर जांच के दायरे में आ गया है। राजेंद्र नगर थाना पुलिस अलका के मोबाइल में मिले वीडियो बयान, परिजनों के आरोप और घटना की परिस्थितियों को लेकर विस्तृत जांच कर रही है। पुलिस ससुराल पक्ष से भी पूछताछ कर रही है और अस्पताल में भर्ती अवधि से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट, बयान जुटा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

