हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के विशेष जूपिटर हॉस्पिटल में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक युवक ने अपने पिता के इलाज में लगातार हो रही लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल स्टाफ पर जमकर नाराज़गी जताई। युवक के पिता को निमोनिया की शिकायत पर भर्ती किया गया था और उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार ऊपर-नीचे हो रहा था।
READ MORE: दिल दहला देने वाली घटना: पति को वीडियो कॉल कर लगाई फांसी, मदद मिलने से पहले ही महिला की मौत
परिजनों का आरोप है कि लाखों रुपये जमा करने के बाद भी अस्पताल लापरवाही बरतता रहा। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि युवक का गुस्सा मौके पर पहुंची पुलिस पर भी फूट पड़ा। युवक ने थाना प्रभारी राजकुमार यादव को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा- “तुम्हारे पिताजी कभी अस्पताल में भर्ती होंगे तब समझ आएगा क्या हालत होती है!” यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है।
एडिशनल DCP को भी सुनाई नाराज़गी
मौके पर पहुंचे एडिशनल DCP के सामने भी युवक ने अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली को लेकर कड़ी नाराज़गी जताई। युवक बार-बार कह रहा था कि अस्पताल पैसे ले रहा है लेकिन इलाज सही से नहीं कर रहा। थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि इस मामले में अस्पताल या युवक की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस किसी अन्य मामले में अस्पताल पहुंची थी, तभी युवक को हंगामा करते देखा। युवक बेहद परेशान था, इसलिए उसका गुस्सा पुलिस पर भी निकल गया। पुलिस ने शांत कराने की कोशिश की और बाद में युवक को समझाइश देकर स्थिति को नियंत्रित किया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

