कानपुर. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक कमरे में 4 दोस्तों की लाश मिली है. कमरे के अंदर तसले में जलता हुआ कोयला मिला है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने चारों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है. जांच के बाद ही चारों की मौत के पीछे की असल वजह का पता चल सकेगा.

इसे भी पढ़ें- अपने सारे कपड़े उतारो… परिजन के साथ झाड़-फूंक करवाने गई नाबालिग से तांत्रिक ने की हैवानियत

बता दें कि पूरा मामला पनकी थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया का है. ऑयल सीड्स कंपनी में काम करने वाले 4 दोस्तों की लाश कमरे से बरामद की गई है. चारों के दोस्तों ने दरवाजा खट-खटाकर उठाने की कोशिश की, लेकिन काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे के अंदर गई तो चारों की लाश मिली.

इसे भी पढ़ें- ‘सड़े’ सिस्टम को संजीवनी की जरूरत! खराब उपकरणों और डॉक्टरों की कमी को लेकर भड़के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, CMO से 1 हफ्ते में मांगी जांच रिपोर्ट

वहीं पुलिस को कमरे में तसले में जलता कोयला मिला है. शुरुआती जांच में पुलिस चारों की मौत की वजह दम घुटने को बता रही है. मृतकों की पहचान अरुण वर्मा (32), संजू सिंह (22), राहुल सिंह (23) और दौड़ अंसारी (28) के रूप में हुई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.