Margashirsha Amavasya 2025 Donation: मार्गशीर्ष अमावस्या 20 नवंबर को मनाई जा रही है. इस बार श्रद्धा और साधना का ऐसा संगम बना है. जिसे धार्मिक मान्यताओं में अत्यंत शुभ माना गया है. पौराणिक ग्रंथ बताते हैं कि इस दिन किया गया दान न केवल पितरों को तृप्त करता है, बल्कि जीवन में चल रहे ग्रह कलेश, आर्थिक तनाव और रुके हुए कार्यों को भी खास गति देता है. परंपरा कहती है, सही दान, सही फल.
आइए जानते हैं कौन-सी समस्या के लिए कौन-सी वस्तु का दान सबसे प्रभावी माना गया है.
Also Read This: Groww के शेयरों में हड़कंप! 8% की गिरावट, ₹400 करोड़ की बिकवाली, अब दो बड़ी तारीखों पर टिका पूरा खेल

ग्रह कलेश दूर करने के लिए क्या दान करें?
ज्योतिष में ग्रहों की अशांति अक्सर जीवन में उलझनें बढ़ाती है. विशेषज्ञों के अनुसार अमावस्या के दिन तिल, काला कपड़ा, सरसों का तेल और कंबल दान करने से ग्रह दोषों में नरमी आती है. विशेष रूप से शनिवार से जुड़े ग्रह कष्टों में यह दान अत्यंत प्रभावी माना जाता है.
आर्थिक परेशानियों को तब (Margashirsha Amavasya 2025 Donation)
धन संबंधी तनाव दूर करने के लिए मार्गशीर्ष अमावस्या पर चांदी का सिक्का, चावल, घी, पीली दाल और गुड़ दान करना शुभ है. ऐसी मान्यता है कि ये वस्तुएं मां लक्ष्मी को प्रसन्न करती हैं और घर में स्थायी समृद्धि का मार्ग खोलती हैं.
Also Read This: Fujiyama Power IPO का ठंडा आगाज: उम्मीदें ऊंची थी, लिस्टिंग ने दिया जोरदार झटका
रुके हुए काम बनाने के लिए दान करें
यदि काम अटक रहे हों या प्रयास का फल न मिल पा रहा हो, तो पौराणिक परंपरानुसार नारियल, साबुत मूंग, झाड़ू और हरी सब्जियों का दान बेहद प्रभावी माना जाता है. यह दान नकारात्मकता को दूर करके मार्ग खोलने का प्रतीक है.
करियर और व्यापार में तरक्की के लिए (Margashirsha Amavasya 2025 Donation)
करियर उन्नति और व्यापार वृद्धि के लिए इस दिन किताबें, स्टेशनरी, पीला वस्त्र, हल्दी और दीपक का दान विशेष रूप से शुभ बताया गया है. यह दान बुध और गुरु का बल बढ़ाने वाला माना जाता है, जो व्यवसाय और ज्ञान–उन्नति के कारक हैं.
Also Read This: रूस से तेल खरीद पर ब्रेक! क्या ट्रंप के टैरिफ का असर या भारत की नई रणनीति?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

