HSBC Asia list Indian Stocks: ग्लोबल मार्केट में जब अधिकतर निवेशकों की नजरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कंपनियों पर टिकी हैं, ठीक उसी समय HSBC ने एशिया के लिए एक अलग रास्ता चुनते हुए अपनी नई लिस्ट तैयार की है. इस सूची में कुल 12 कंपनियां शामिल की गई हैं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहे हैं वे दो भारतीय शेयर, जिन्हें ब्रोकरेज ने “AI के शोर से दूर असली ग्रोथ” के रूप में पेश किया है.
ये दो नाम हैं, PB Fintech और Phoenix Mills. भारतीय इकोनॉमी में कंज्यूमर डिमांड की मजबूती और फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स के तेज विस्तार को देखते हुए HSBC का मानना है कि ये दोनों कंपनियां आने वाले दो–तीन साल में एशियाई बाज़ार की सबसे तेज़ ग्रोथ स्टोरी गढ़ सकती हैं.
Also Read This: Groww के शेयरों में हड़कंप! 8% की गिरावट, ₹400 करोड़ की बिकवाली, अब दो बड़ी तारीखों पर टिका पूरा खेल

क्यों हुई इन दोनों शेयरों की एंट्री?
HSBC की रिपोर्ट कहती है कि 2026 ‘AI से आगे बढ़ने वाला साल’ हो सकता है, जहां निवेशक उपभोग, रियल एस्टेट, सेवाओं और नई रिकवरी वाली थीम्स की ओर लौटेंगे. इसी बदलाव की नींव पर PB Fintech और Phoenix Mills को लिस्ट में जगह मिली है.
ब्रोकरेज का अनुमान है कि:
PB Fintech में करीब 30% तक अपसाइड
Phoenix Mills में लगभग 23% बढ़त की संभावनाएं हैं.
Also Read This: Fujiyama Power IPO का ठंडा आगाज: उम्मीदें ऊंची थी, लिस्टिंग ने दिया जोरदार झटका
PB Fintech: अंडर-पेनेट्रेटेड मार्केट में शुरुआती बढ़त (HSBC Asia list Indian Stocks)
रिपोर्ट के अनुसार, PB Fintech का बिजनेस उस दौर से निकल चुका है जहां कंपनी को हर ग्राहक पर भारी खर्च करना पड़ता था. अब कंपनी की स्ट्रेंथ दो बातों पर टिकी है, सुधरती ऑपरेटिंग लेवरेज, तेजी से स्केल होने वाला डिजिटल मॉडल.
HSBC का अनुमान है कि FY25–FY28 के बीच PB Fintech का रेवेन्यू लगभग 30% की दर से बढ़ सकता है. कंपनी का EBITDA मार्जिन 20% के आसपास पहुंच सकता है, और नेट प्रॉफिट में 67% CAGR की उछाल देखी जा सकती है.
Phoenix Mills: मॉल, ऑफिस और होटल, तीनों फ्रंट पर बुलिश संकेत
भारत के सबसे बड़े मॉल ऑपरेटर Phoenix Mills को HSBC ने इसलिए चुना क्योंकि कंपनी सिर्फ रिटेल स्पेस नहीं, बल्कि मल्टी-यूज़ डेवलपमेंट की तरफ बढ़ रही है. कंपनी पुराने मॉल्स को अपग्रेड कर रही है, लीजेबल एरिया बढ़ा रही है, और ऑफिस सेगमेंट में रिकवरी के साफ संकेत दिख रहे हैं.
होटल बिजनेस भी लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रहा है, जिससे कंपनी की कुल आय का ढांचा और ज्यादा स्थिर बनता जा रहा है.
Also Read This: रूस से तेल खरीद पर ब्रेक! क्या ट्रंप के टैरिफ का असर या भारत की नई रणनीति?
HSBC ने टारगेट प्राइस तय किए हैं:
Phoenix Mills: ₹2,110
PB Fintech: ₹2,250
पिछले एक महीने में जहां Phoenix Mills सिर्फ 3% बढ़ा, वहीं PB Fintech ने 12% की तेजी दिखाई है—लेकिन ब्रोकरेज का मानना है कि ‘असली अपसाइड’ अभी बाकी है.
अगले साल की कहानी क्या कहती है ? (HSBC Asia list Indian Stocks)
कंज्यूमर ट्रेंड्स, शहरी खर्च की मजबूती, फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स का बढ़ता दायरा और रियल एस्टेट में लौटती रौनक, इन चार संकेतों के आधार पर HSBC मानता है कि भारत के ये दो शेयर सिर्फ घरेलू स्तर पर ही नहीं, पूरे एशियाई मार्केट में एक नई पहचान गढ़ सकते हैं.
Also Read This: Business Leader: आईपी मिश्रा – उद्योग, शिक्षा और सामाजिक सौहार्द के शिल्पी: एक प्रेरक साक्षात्कार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

