आगरा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड जूनियर ट्रंप आज आगरा पहुंचेंगे। जहां वे दोस्तों के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे। अमेरिका की एडवांस टीम ने एयरपोर्ट से ताजमहल तक की सुरक्षा का जायजा लिया।

डेढ़ घंटे ताजमहल में रहेंगे जूनियर ट्रंप

बताया जा रहा है कि जूनियर ट्रंप विशेष चार्टर प्लेन से एयरपोर्ट पहुंचेंगे। करीब डेढ़ घंटे ताजमहल में जूनियर ट्रंप रहेंगे। स्मारक परिसर में भीड़ से बचाने के खास प्रबंध किए गए हैं। 40 देशों के 126 न्यायविदों का डेलिगेशन भी आगरा पहुंचेगा। विशेष प्रतिनिधिमंडल भी ताज का दीदार करेगा।

READ MORE: हरदोई में रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन ने निजी बस को मारी टक्कर, एक यात्री की मौत

मल्टी-लेयर सिक्योरिटी रहेगी।

डोनाल्ड जूनियर ट्रंप के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। तकरीबन 200 जवानों की ड्यूटी आगरा पुलिस ने लगाई है। जिनमें से एक ADCP और दो ACP रैंक के अफसर भी तैनात रहेंगे। इसके अलावा ताजमहल के आसपास ड्रोन से निगरानी की जाएगी। साथ ही मल्टी-लेयर सिक्योरिटी रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H