प्रशांत सिंह, जांजगीर चांपा। विश्व बाल दिवस के अवसर पर आज बच्चों के अधिकार और उनके सशक्तिकरण को लेकर दुनियाभर में कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं जिले में इस खास मौके पर यूनिसेफ द्वारा बच्चों के सशक्तिकरण (Empowerment) कार्यक्रम के अंतर्गत 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा संतोषी धीवर 15 मिनट के लिए जांजगीर चांपा की पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) बनाई गई। इस दौरान संतोषी धीवर ने दो महत्वपूर्ण आदेश पारित किए।

पहला आदेश स्कूल और कॉलेज परिसरों के आसपास स्थित पान दुकानों के संचालन की दूरी को बढ़ाकर 200 मीटर करने का था, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की बेहतर रक्षा हो सके। दूसरा आदेश पुलिस लाइन में टू-व्हीलर वाहनों की नीलामी के संबंध में वरिष्ठ कार्यालय को पत्र भेजने का था।

कार्यक्रम में DSP कविता ठाकुर और CSP जांजगीर योगिता बाली खापर्डे भी उपस्थित रहे। उन्होंने जिले में साइबर सुरक्षा, महिला एवं बच्चों की सुरक्षा और यातायात शाखा द्वारा किए जा रहे विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में बच्चों को जानकारी दी।

गौरतलब है कि विश्व बाल दिवस हर साल 20 नवंबर को मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके बीच आपसी समझ, सहयोग व भाईचारे को बढ़ावा देना है। साथ ही यह दिन सरकारों और समुदायों को याद दिलाता है कि बच्चों का सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य बनाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम ने बच्चों को अपनी आवाज उठाने, समाज में बदलाव लाने और सुरक्षा उपायों के महत्व को समझने का अवसर प्रदान किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H