संदीप शर्मा, विदिशा। शहर के सांची रोड स्थित रंगई हनुमान मंदिर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सुबह मंदिर प्रबंधन ने देखा कि दान पेटी टूटी हुई और अंदर रखी नकदी गायब है। पुजारी के अनुसार मंदिर की पेटी चार माह में एक बार खोली जाती है इसी बीच चोर मंदिर में घुसकर पेटी तोड़ ले गया। तोड़फोड़ के बाद चोर आराम से 10 से 12 लाख रुपये समेटकर फरार हो गया। पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

चोरी की वारदात की जानकारी मिलते ही मंदिर के पुजारी ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिंगरप्रिंट टीम के साथ एफएसएल की मदद भी ली जा रही है। पुलिस आसपास लगे अन्य कैमरों की भी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोर की पहचान की जा सके।

चोरी के आरोपियों की आवभगत का वीडियो वायरलः पुलिस जवान ने रगड़ी खैनी, दोनों आरोपी ने उठाया लुत्फ

मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

फिलहाल पुलिस इस चोरी को एक सुनियोजित वारदात मान रही है और आसपास के इलाकों में चोरों की तलाश तेज कर दी है।
सवाल यह है कि इतनी बड़ी वारदात मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर कैसे भारी पड़ गई?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H