Bastar News Update : सुकमा जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के बीच धान खरीदी व्यवस्था अचानक प्रशासनिक संकट में घिर गई है। शासन द्वारा 15 नवंबर से 31 जनवरी तक एस्मा लागू किए जाने के बावजूद 17 उपार्जन केंद्रों के 12 प्रभारी प्रबंधक 3 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बने हुए हैं। धान उपार्जन, खाद्यान्न वितरण और किसानों के ऋण नवीनीकरण जैसे प्रमुख काम ठप हैं। कृषकों के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण समय है, लेकिन समितियों में ताले लटकने से ग्रामीण इलाकों में नाराजगी बढ़ गई है। कोंटा, किस्टाराम, गोलापल्ली, एर्राबोर, पोलमपल्ली, जगरगुंडा, तोंगपाल और कोडरीपाल सहित कई केंद्रों के प्रभारी लगातार गैरहाजिर पाए गए।


14 नवंबर को जारी नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई कि एस्मा अवधि में अनुपस्थिति “दंडनीय अपराध” है और यह सीधे किसानों और हितग्राहियों के हितों को प्रभावित करता है। इसके बावजूद किसी भी प्रबंधक ने अब तक ज्वाइनिंग नहीं दी। प्रशासन ने इसे शासन आदेशों की खुली अवहेलना मानते हुए सभी 12 प्रबंधकों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। अब जिला प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था तैयार कर रहा है ताकि किसानों की उपार्जन प्रक्रिया और पीडीएस वितरण बाधित न हो। इस पूरे घटनाक्रम ने सुकमा में धान खरीदी सीज़न की तैयारियों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
बीजापुर में 150 बोरी धान ज़ब्त, प्रशासन ने कोचियों की घेराबंदी तेज की
बीजापुर जिले में धान खरीदी सीज़न की शुरुआत के साथ ही प्रशासन ने अवैध परिवहन रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। कलेक्टर हरिस एस के निर्देश पर राजस्व विभाग ने कोचियों और अवैध खरीदारों पर निगरानी बढ़ा दी है।
नानगुर तहसील के मांझीगुड़ा गांव में छापेमारी के दौरान 150 बोरी अवैध धान बरामद किया गया। मौके पर मौजूद टीम ने भंडारण से जुड़े दस्तावेज जब्त कर तत्काल कार्रवाई शुरू की। जिले में बाहर के राज्यों से धान लाने, फर्जी बोरो की अदला-बदली और सीमा पार परिवहन पर सख्त रोक है। इसी के तहत जिला प्रशासन ने एक विशेष कंट्रोल रूम भी बनाया है, जहां नागरिक संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दे सकते हैं। 7489807170 जारी किया गया नंबर लगातार सक्रिय है। अधिकारियों का कहना है कि इस बार किसी भी स्थिति में अवैध धान को सरकारी खरीद केंद्रों तक नहीं पहुंचने दिया जाएगा। एसडीएम और तहसील स्तरीय टीमें भी 24×7 निगरानी पर हैं। इस अभियान का उद्देश्य किसान का असली धान, असली दाम सुनिश्चित करना है। बीजापुर में यह कार्रवाई आने वाले दिनों में और तेज होने के संकेत दे रही है।
नारायणपुर में खेल मेले की भव्य शुरुआत, 5 दिवसीय स्पोर्ट्स ईवेंट शुरू
नारायणपुर जिले में मंगलवार को रामकृष्ण मिशन आश्रम व भिलाई इस्पात संयंत्र के संयुक्त तत्वावधान में खेल मेले का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन 18 से 22 नवंबर तक आश्रम परिसर में चलेगा। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में छात्र, खिलाड़ी और स्थानीय लोग शामिल हुए। कई पारंपरिक व आधुनिक खेल स्पर्धाओं को इस आयोजन में शामिल किया गया है। आयोजकों का कहना है कि खेल प्रतिभाओं को मंच देने के साथ यह मेला जिले के युवाओं को अनुशासन और टीम भावना का संदेश भी देगा। रामकृष्ण मिशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि ग्रामीण अंचलों के प्रतिभावान खिलाड़ी इस मंच से राज्य स्तर पर पहचान बना सकते हैं। खेल विभाग के अधिकारियों ने भी आयोजन को खेल संस्कृति को बढ़ावा देने वाला सार्थक प्रयास बताया। आने वाले पांच दिन जिले में खेल का सबसे बड़ा आयोजन माहौल को ऊर्जावान बनाए रखेगा।
जगदलपुर में दो वार्डों में विकास कार्यों का भूमि पूजन, नाली–पुलिया व सड़क से मिलेगी राहत
जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र में मंगलवार को दो वार्डों में प्रमुख विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया। महापौर संजय पांडे की मौजूदगी में गंगानगर वार्ड में नाली और पुलिया निर्माण के काम की शुरुआत हुई। यहां रमज़ान चौक के पास आरसीसी नाली और पंप हाउस के समीप पुलिया बनाकर बरसाती जलभराव की समस्या दूर करने का लक्ष्य है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हर बारिश में घरों के सामने पानी भर जाता था, जिससे जीवन अस्त-व्यस्त रहता था। इसी तरह राजेंद्र नगर वार्ड में सड़क निर्माण का भूमि पूजन हुआ। यह सड़क राजीव गुप्ता के घर से सुदामा श्रीवास्तव लाइन तक बनेगी, जिससे आवागमन बेहतर होगा कार्यक्रम में एमआईसी सदस्यों, पार्षदों और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। अधिकारियों ने जानकारी दी कि सभी कार्य अधोसंरचना मद से स्वीकृत हैं और समयसीमा में पूर्ण किए जाएंगे। स्थानीय लोगों ने इन कार्यों को वार्ड की बड़ी आवश्यकता बताया।
बस्तर के 100 विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना, विज्ञान–तकनीक से होगा रूबरू
बस्तर जिले के 100 हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी विद्यार्थियों को बुधवार सुबह शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना किया गया। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत यह भ्रमण बस्तर संभाग के प्रमुख संस्थानों में आयोजित किया जा रहा है। जगदलपुर एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और लामनी पार्क को इस सूची में शामिल किया गया है। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई के निर्देशन में पूरा कार्यक्रम तैयार किया गया। जिला शिक्षा समिति और समग्र शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बच्चों को सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं दीं। प्रस्थान के समय विद्यार्थियों को नोट्स बनाने के लिए पेन व डायरी भी दी गई। अधिकारियों ने कहा कि भ्रमण से छात्रों की व्यवहारिक समझ बढ़ेगी और करियर के नए विकल्प खुलेंगे। बच्चों में उत्साह और नई चीजें सीखने का जोश साफ दिखाई दिया।
कोंडागांव से 51 श्रद्धालु अयोध्या के लिए रवाना, तीर्थ यात्रा योजना को मिला उत्साह
कोंडागांव से मंगलवार रात 51 श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। अंबेडकर चौक में नगरपालिका अध्यक्ष नरपति पटेल ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा प्रारंभ करवाई। श्रद्धालु बस द्वारा राजनांदगांव तक जाएंगे और फिर ट्रेन से अयोध्या पहुंचेंगे। लोगों में रामलला के दर्शन को लेकर उत्साह और भावुकता साफ दिखी। अध्यक्ष पटेल ने कहा कि यह योजना आमजन को अध्यात्मिक सशक्तिकरण से जोड़ने का ऐतिहासिक प्रयास है। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई तीर्थ यात्रा योजना से वरिष्ठ और इच्छुक श्रद्धालुओं को आर्थिक बोझ से मुक्ति मिली है।।प्रस्थान अवसर पर कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे और सभी ने सुरक्षा व शुभ यात्रा की कामना की।
बस्तर के 63,773 किसानों को PM किसान की राशि, KVK में विशेष कार्यक्रम आयोजित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोयंबटूर से पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त जारी की। देशभर के 9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। बस्तर जिले के 63,773 किसानों को 12 करोड़ 75 लाख रुपये मिले। कृषि विज्ञान केंद्र कुम्हरावंड में इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। 160 किसानों ने डिजिटल कार्यक्रम में सहभागिता की। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संतोष नाग ने स्वागत भाषण में KVK की गतिविधियों की जानकारी दी। पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप ने किसानों को आधुनिक तकनीक अपनाने पर जोर दिया। उप संचालक राजीव श्रीवास्तव ने एग्रीस्टेक पोर्टल और आधार-लिंक्ड खातों की महत्ता बताई। किसान प्रतिनिधियों और एफपीओ सदस्यों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
जगदलपुर में युवा कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक, नए नेतृत्व पर फोकस
बस्तर जिला युवा कांग्रेस की पहली संगठनात्मक बैठक बुधवार को राजीव भवन में संपन्न हुई। बैठक में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे। नवनियुक्त अध्यक्ष निकेत राज झा और अभिषेक डेविड ने बैठक का संचालन किया। सुशील मौर्य ने कहा कि युवा कांग्रेस देश का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक युवा संगठन है। उन्होंने संगठन को मजबूत कर प्रदेश में वापसी सुनिश्चित करने की बात कही। निकेत राज झा ने कहा कि वे युवाओं की समस्याओं और अधिकारों के लिए सक्रिय रूप से संघर्ष करेंगे। अभिषेक डेविड ने कहा कि युवा कांग्रेस ग्रामीण क्षेत्रों की आवाज़ बनेगी। बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, वरिष्ठ पदाधिकारी और महिला प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बस्तर की राधिका नेताम का अंडर-23 महिला टी20 टीम में चयन, जिले का मान बढ़ा
बस्तर जिले की उभरती क्रिकेटर राधिका नेताम ने राज्य की अंडर-23 टी20 टीम में जगह बनाई। बीसीसीआई द्वारा आयोजित ट्रॉफी 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक चंडीगढ़ में होगी। राधिका बाएं हाथ की आक्रामक बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी भी करती हैं। ट्रायल्स के दौरान उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष केदार ठाकुर ने कहा कि राधिका की मेहनत, फिटनेस और तकनीक शानदार है। राज्य की टीम को बिहार, दिल्ली, हिमाचल और मध्यप्रदेश के समूह में रखा गया है। राधिका के चयन से जिले में खुशी की लहर है। खेल प्रेमियों ने इसे बस्तर की बेटियों की बढ़ती पहचान का प्रतीक बताया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

