गुरुवार सुबह नई दिल्ली के कम से कम तीन प्राइवेट स्कूलों को बम धमकी वाले ईमेल प्राप्त हुए, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इनमें चाणक्यपुरी स्थित ब्रिटिश स्कूल और बाराखंभा रोड का मॉडर्न स्कूल शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चला रही है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है और एहतियातन सर्च ऑपरेशन जारी है।
दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी की यह झूठी खबर लाल किला इलाके के पास हुए घातक आतंकी हमले के सिर्फ एक हफ़्ते बाद सामने आई है। इसी हफ्ते पटियाला हाउस, साकेत, रोहिणी और तीस हज़ारी कोर्ट कॉम्प्लेक्स में भी बम होने की धमकियां मिली थीं, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियातन कॉम्प्लेक्स खाली करा दिए थे। इन प्रमुख अदालत परिसरों के साथ-साथ दिल्ली के दो स्कूलों को भी इसी तरह के धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे। लाल किला हमले के बाद से सुरक्षा एजेंसियां हाई-अलर्ट पर हैं। बम निरोधक दस्तों ने स्कूलों और कोर्ट परिसरों की व्यापक तलाशी ली, लेकिन सभी मामलों में ये धमकियां अफवाह साबित हुईं।
इस हफ्ते की शुरुआत में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें एक ईमेल मिला था, जिसमें दावा किया गया था कि दिल्ली के विभिन्न कोर्ट परिसरों में बम रखे गए हैं। अधिकारी के अनुसार, ईमेल में दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के साथ-साथ द्वारका और प्रशांत विहार स्थित CRPF के दो स्कूलों का भी उल्लेख था।
10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास धीमी गति से चल रही एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ था। बाद में इसे आतंकी घटना घोषित किया गया, जिसमें 10 से अधिक लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए। इस धमाके और फरीदाबाद में एक व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल के पकड़े जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावित हमले को लेकर हाई-अलर्ट पर हैं।
दिल्ली ब्लास्ट की जांच में एक नए मोड़ पर पुलिस अधिकारी अब टेलीग्राम और सिग्नल जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर एन्क्रिप्टेड ग्रुप चैट्स को खंगाल रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, इन ग्रुप्स के कम से कम सात सदस्य जिनमें से अधिकांश मेडिकल प्रोफेशनल हैं जांच के दायरे में आए हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीमें, NIA के साथ मिलकर, इन ग्रुप्स से जुड़े डिजिटल ट्रेल और नेटवर्क की जांच कर रही हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

