कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र के कंचौसी कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सिरफिरे आशिक ने गेस्टहाउस में घुसकर दुल्हन पर तमंचे से फायर कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक एकतरफा प्यार में इतना डूबा था कि शादी समारोह के दौरान ही फायरिंग कर बैठा।
बाल-बाल बची दुल्हन
बताया जा रहा है कि कासगंज के नगला बैरु निवासी अंकित युवती से एकतरफा प्यार करता था। युवती की शादी कहीं और तय होने की जानकारी उसको जैसी ही लगी वो गुस्से से लाल हो गया। वह बुधवार रात गेस्ट हाउस में घुसा और दुल्हन पर तमंचे से फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि दुल्हन बाल बाल बच गई।
READ MORE: अपने सारे कपड़े उतारो… परिजन के साथ झाड़-फूंक करवाने गई नाबालिग से तांत्रिक ने की हैवानियत
क्षेत्र में दहशत का माहौल
सूचना मिलते ही कानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो इस्तेमाल किए गए खोखे बरामद किए गए हैं। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

