Encounter in Begusarai: बेगूसराय में पुलिस और एसटीएफ की अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई है। दरअसल पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने आज गुरुवार को तेघड़ा थाना क्षेत्र के मथुरापुर-मेकरा गंगा दियारा में बड़ी कार्रवाई की है। जहां, अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में मोकामा के कुख्यात बदमाश नीरज कुमार को गोली लग गई और वह घायल हो गया। इस दौरान उसके तीन साथियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया।
दअरसल, एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि मोकामा थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव का कुख्यात नीरज कुमार अपने साथियों के साथ दियारा क्षेत्र में छिपा हुआ है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
कुख्यात नीरज को बाएं पैर में लगी गोली
सूचना के आधार पर एसटीएफ और तेघड़ा थाना पुलिस ने दियारा में घेराबंदी करनी शुरू कर दी। उधर पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें कुख्यात नीरज कुमार के बाएं पैर में गोली लग गई। इस दौरान वह अपने साथियों के साथ भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस और एसटीएफ ने उन सभी को दबोच लिया। इस दौरान तेघड़ा पुलिस भी साथ में मौजूद थी।
मौके से कई हथियार बरामद
इस दौरान पुलिस ने वहां से 2 देशी रायफल, 1 पिस्टल, 1 कट्टा, 15 जिंदा कारतूस और 7 खोखे बरामद किया है। मुठभेड़ में घायल नीरज कुमार को तेघड़ा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मुठभेड़ को लेकर एसपी मनीष ने बताया कि, पूरे दियारा क्षेत्र में सघन छापेमारी जारी है। मोकामा और बाढ़ थाना पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। जल्द ही और भी खुलासे होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- जमुई में नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई, कचहरी चौक से महाराजगंज तक हटाया जा रहा अतिक्रमण, दुकानदारों में मचा हड़कंप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

