Venus Transit December Zodiac Effects: दिसंबर का महीना ज्योतिषीय दृष्टि से बड़ा बदलाव लेकर आ रहा है. धन, ऐश्वर्य, सौंदर्य और संबंधों के दाता ग्रह शुक्र 11 दिसंबर से अस्त होने जा रहे हैं. शुक्र का अस्त होना यानी उनकी ऊर्जा का कमजोर पड़ना है. जिसका प्रभाव सीधे धन, करियर, प्रेम और वैवाहिक जीवन पर दिखाई देता है. यह अवधि करीब दो सप्ताह तक विभिन्न राशियों के लिए सकारात्मक व नकारात्मक दोनों तरह के परिणाम देगी.
Also Read This: मार्गशीर्ष अमावस्या 2025 आज : कौन-सा दान बदलेगा किस्मत? दूर होंगी ग्रह–कलेश, आर्थिक परेशानियां और रुके काम

शुक्र के अस्त होने का मतलब क्या?
ज्योतिष में शुक्र को वैभव, सौभाग्य, आकर्षण, विवाह, विलासिता और आर्थिक सम्पन्नता का कारक माना गया है. इनके अस्त होने पर इन क्षेत्रों में धीमापन, उलझनें या असमंजस बढ़ सकता है. वहीं कुछ राशियों को यह समय नई शुरुआत, अप्रत्याशित लाभ और अवसर भी दे सकता है.
Also Read This: अगहन गुरुवार और मार्गशीर्ष अमावस्या का बन रहा है शुभ संयोग, मां लक्ष्मी की विशेष पूजा से बढ़ेगी समृद्धि
किसे होगा फायदा?
वृषभ, तुला, मकर और मीन राशि के जातकों के लिए यह समय लाभकारक माना जा रहा है. रुके हुए काम गति पकड़ेंगे, आर्थिक लाभ के मार्ग बनेंगे. नौकरी बदलने या प्रमोशन के संकेत मजबूत होंगे. कुछ लोगों के लिए प्रेम संबंध मजबूत होने और पुराने मतभेद खत्म होने के योग भी बन रहे हैं.
वृषभ और तुला पर शुक्र का स्वामित्व होने के कारण उन्हें अस्त काल में भी नई जिम्मेदारियों और आर्थिक अवसर की प्राप्ति हो सकती है.
Also Read This: बुध वक्री अवस्था में तुला राशि में करेंगे प्रवेश, लक्ष्मीनारायण योग से इन राशियों को मिलेगा बड़ा लाभ …
किसे रखना होगा ध्यान?
मेष, सिंह, कन्या, वृश्चिक और धनु राशियों को खर्चों में अचानक बढ़ोतरी, संबंधों में तनाव, और करियर में अस्थिरता जैसी परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है. निवेश सोच-समझकर करना होगा. प्रेम जीवन में गलतफहमी या दूरी बढ़ने की आशंका भी रहेगी. ऐसे में संवाद सबसे बड़ा उपाय होगा.
मध्य प्रभाव वाली राशियां (Venus Transit December Zodiac Effects)
कर्क, कुंभ और मिथुन राशियों के लिए यह समय सामान्य से थोड़ा धीमा रहेगा. स्वास्थ्य, दिनचर्या और कामकाज में अनुशासन बनाए रखना जरूरी होगा.
Also Read This: बुधवार का दिव्य उपाय, साबुत सुपारी से बदलें किस्मत की दिशा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

