IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट की तैयारी पूरी है. 22 नवंबर से शुरू होने वाले इस मुकाबले में ऋषभ पंत के पास दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. पंत अगर 84 रन बना लेते हैं, तो वह एक खास मामले में शुभमन को पछाड़ देंगे, जबकि एक अनोखा शतक भी पूरा कर सकते हैं.

IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला 22 नवंबर को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया इस मैच में हर हाल में वापसी चाहती है, लेकिन उससे पहले कप्तान शुभमन गिल की उपलब्धता पर सवाल खड़े हो गए हैं. गर्दन दर्द की समस्या के चलते उनका खेलना तय नहीं माना जा रहा. अगर गिल अंतिम मुकाबले से बाहर होते हैं, तो ऋषभ पंत कप्तानी करते दिखेंगे. उने पास इस मैच को यादगार बनाने का सुनहरा मौका होगा है, क्योंकि पंत के निशाने पर 2 बड़े रिकॉर्ड होंगे.

WTC में भारत के नंबर-1 रन स्कोरर बन सकते हैं पंत

ऋषभ पंत फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अभी तक 39 टेस्ट में 2760 रन बनाए हैं. अगर वह गुवाहाटी टेस्ट में 84 रन और जोड़ देते हैं, तो वह शुभमन गिल को पीछे छोड़ते हुए भारत की ओर से WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. गिल 40 टेस्ट में 2843 रन के साथ टॉप पर हैं, लेकिन चोट की वजह से मैच मिस करने पर यह रिकॉर्ड पंत के नाम जा सकता है.

टेस्ट क्रिकेट में छक्कों का ‘अनूठा शतक’ भी बना सकते हैं पंत

इस मैच में पंत के पास एक और बड़ा माइलस्टोन हासिल करने का मौका है. अगर वह 8 और छक्के लगा देते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट में 100 छक्के पूरे करने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. यह लिस्ट अभी तक सिर्फ तीन महान खिलाड़ियों के नाम रही है. जिसमें नंबर एक पर बेन स्टोक्स (136) दूसरे पर ब्रेंडन मैक्कुलम (107) और तीसरे नंबर पर एडम गिलक्रिस्ट (100) हैं. पंत फिलहाल 92 छक्कों के साथ इस क्लब में शामिल होने के बेहद करीब हैं.

WTC में भारत के टॉप रन स्कोरर

शुभमन गिल- 40 मैच, 2843 रन
ऋषभ पंत- 39 मैच, 2760 रन
रोहित शर्मा- 40 मैच, 2716 रन
विराट कोहली- 46 मैच, 2617 रन
रवींद्र जडेजा- 47 मैच, 2550 रन

शुभमन गिल की जगह कौन आएगा?

दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अगर दूसरा नहीं खेलते, तो भारत को को उनका विकल्प तलाशना होगा. उनकी जगह साई सुदर्शन को वापस प्लेइंग 11 में लाया जा सकता है, जो पहला टेस्ट नहीं खेले थे. देवदत्त पडिक्कल और नीतीश कुमार रेड्डी भी प्लेइंग 11 के दावेदार हैं. अब देखना होगा कि किसे जगह मिलेगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H