Pratik Chauhan. रायपुर. न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र में नगर निगम की स्वच्छता टीम के साथ उस समय हंगामा हो गया जब वार्ड पार्षद सचिन मेघानी और उनके समर्थकों ने टीम के साथ अभद्रता की और शासकीय कार्य में बाधा डाली. इस पूरे मामले में नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही ने न्यू राजेंद्र नगर थाने में भाजपा (BJP) पार्षद के खिलाफ शिकायत की हैं.


जानकारी के मुताबिक नगर निगम का अमला क्षेत्र में अतिक्रमण और गंदगी फैलाने वाली एक अवैध गुमटी हटाने पहुंचा था. इसी दौरान पार्षद सचिन मेघानी मौके पर पहुंचे और बिना पूर्व सूचना के कार्रवाई करने पर भड़क गए. आरोप है कि पार्षद निगम टीम से ऊंची आवाज में बात कर रहे थे और स्वास्थ्य अधिकारी (Health Officer) उन्हें शांत रहने और तू तड़ाक से बात न करने कह रही थी. इस पूरे घटनाक्रम का Video भी सामने आया है. वहीं पार्षद के समर्थकों ने नगर निगम टीम पर भी की शिकायतों की बात कह कर आरोप लगाए है.
इस घटना के बाद स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही ने तत्काल निगम आयुक्त को सूचना दी कि BJP पार्षद और उनके लोग कार्रवाई रोक रहे हैं तथा बदतमीजी कर रहे हैं. इसके बाद न्यू राजेंद्र नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत पत्र में कहा गया है कि पार्षद सचिन मेघानी ने दुव्यवहार किया, शासकीय कार्य में बाधा डाली और टीम को मारने-पीटने की धमकी दीं.

