रायपुर। रोलबोल कम्युनिटी की ओर से ROLBOL Youth Conclave 2025 का भव्य आयोजन 23 नवंबर रविवार को दोपहर 2 से 5 बजे तक मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम, जेल रोड रायपुर में किया जा रहा है। कार्यक्रम में इस वर्ष प्रतिष्ठित ROLBOL Creators Award भी प्रदान किए जाएंगे।
युवाओं को प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अनुभव दुबे (को-फाउंडर, चाय सूत्ता बार | युवा उद्यमिता का चेहरा), तुषार अमरीश गोयल (फिल्म लेखक एवं निर्देशक द ताज स्टोरी | भारत की ऐतिहासिक कहानियों के कथाकार), अमर सिरोही (भारत के शीर्ष डिजिटल क्रिएटर | देशभर में लाखों युवाओं के रोल मॉडल), दिनेश मोहन (65 वर्षीय मॉडल एवं अभिनेता | ‘एज इज जस्ट अ नंबर’ का प्रतीक), पद्मश्री अनुज शर्मा (छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार व विधायक | कला एवं समाज सेवा में अग्रणी) शामिल होंगे।


नाम पैनल डिस्कशन के प्रतिष्ठित वक्ता
- संतोष लोहाणा – बिल्डर
- आनंद सिंघानिया – बिल्डर
- प्रथम बाफना – युवा उद्यमी
- अमर परवानी – समाजसेवी एवं व्यवसायी
- सरिता बाजपेई
- डॉ. यूसुफ मेमन – कैंसर सर्जन
- सुबोध हरितवाल
- नितिन श्रीवास्तव
ROLBOL Youth Conclave क्यों महत्वपूर्ण है?
आज की युवा पीढ़ी सिर्फ करियर नहीं, क्लैरिटी, माइंडसेट, नेटवर्क और असली प्रेरणा खोज रही है। रोलबोल का यह कॉन्क्लेव युवाओं को एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म देता है, जहां सफल उद्यमियों से सीखने का अवसर, क्रिएटर्स और पब्लिक फिगर्स से बदलाव की कहानियां, पैनल डिस्कशन से ग्राउंड-लेवल ज्ञान, नेटवर्किंग के जरिए नई संभावनाएं और सबसे महत्वपूर्ण—Rest of Life, Best of Life की सोच को समझने का मौका। ROLBOL Youth Conclave एक ऐसा मंच है, जहां सपनों को दिशा मिलती है और युवाओं को उद्देश्य।

ROLBOL Creators Award – क्यों?
आज का भारत क्रिएटर्स का भारत है। कंटेंट, स्टोरीटेलिंग और डिजिटल क्रिएशन ने लाखों युवाओं को नई पहचान दी है।
रोलबोल क्रिएटर्स अवॉर्ड का उद्देश्य क्रिएटर्स की मेहनत का सम्मान करना, युवाओं को क्रिएटिव उद्योगों में बढ़ने के लिए प्रेरित करना, सकारात्मक, ज्ञानवर्धक और समाज को दिशा देने वाले कंटेंट को मंच देना है।
ROLBOL का मानना है कि “क्रिएटर्स समाज की नई आवाज है और युवाओं के सबसे बड़े मार्गदर्शक।” रोलबोल कम्युनिटी – देश की Life Management Community है। पिछले 5 वर्षों से रायपुर में सक्रिय ROLBOL Community ने पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई है।
‘Rest of Life, Best of Life’ की फिलॉस्फी के साथ रोलबोल
ROLBOL Community जीवन प्रबंधन, उद्यमिता, नेटवर्किंग, सीखने और बढ़ने के अवसर, समाज में सकारात्मक बदलाव पर लगातार कार्य कर रहा है। इस कॉन्क्लेव में रोलबोल अपना नया वेबसाइट और मोबाइल ऐप भी लॉन्च करेगा। साथ ही रायपुर के दूसरे चैप्टर की घोषणा और अगले वर्ष 5 नए शहरों में विस्तार की आधिकारिक शुरुआत भी की जाएगी।
ROLBOL Youth Conclave 2025 सिर्फ कार्यक्रम नहीं एक आंदोलन
रोलबोल के संस्थापक दर्शन सांखला, सह-संस्थापक वीरेन नागवंशी, डायरेक्टर गगन बरडिया, आकाश साहू, अनूप मुद्रा, रायपुर चैप्टर अध्यक्ष राहुल दौड़ेजा, रायपुर सचिव नेहा कोठारी हैं। पदाधिकारियों का कहना है कि ROLBOL Youth Conclave 2025 सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं यह एक आंदोलन है, जो हर युवा को बेहतर सोच, बेहतर जीवन और बेहतर भविष्य की ओर ले जाता है। रायपुर इस ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनने के लिए तैयार है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

