लखनऊ। यूपी सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर ने इंडी अलायंस, राहुल के खिलाफ ओपन लेटर और सपा नेता अबू आजमी के बयान पर पलटवार किया। जेपीएस राठौर ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को स्वयं सोचना चाहिए कि इतने प्रभुत्वशाली लोग जो सेना में रहे हों, प्रशासनिक व्यवस्था में रहे हों और न्यायपालिका में रहे हों। जब उनके ऊपर टिप्पणी कर रहे हैं, तो यह कांग्रेस के लिए गंभीर आत्म-निरीक्षण का विषय है कि वे किन मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
विपक्ष पर साधा निशाना
मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले बिहार चुनाव में जनता से जुड़े किसी भी मुद्दे को उठाया ही नहीं। वे वोट चोरी का आरोप लगा रहे थे, जबकि एक भी व्यक्ति ने यह नहीं कहा कि उसका वोट चोरी हो गया। वे EVM पर ठीकरा फोड़ते रहे, लेकिन जनता की ओर से कोई आवाज़ नहीं आ रही थी।
READ MORE: भगवान नहीं, ‘यमराज’ दिख गएः प्रेम मंदिर दर्शन करने जा रहे 3 लोगों को कार ने रौंदा, मां की मौत, बेटी और रिश्तेदार लड़ रही जिंदगी की जंग
हमारा स्वार्थ जनता के कल्याण से जुड़ा
मंत्री जेपीएस राठौर ने सपा नेता अबू आज़मी के बयान पर कहा कि कांग्रेस का घमंड उसे डुबा रहा है। इंडी अलायंस स्वार्थ का गठबंधन है, जिसमें वैचारिक एकता की कहीं कोई बात नहीं है। भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों का एनडीए गठबंधन बहुत हद तक वैचारिक एकता पर आधारित है। हमारा स्वार्थ केवल जनता के कल्याण से जुड़ा है।
READ MORE: सड़क पर दौड़ी मौत, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 2 युवकों की थम गई सांसें
आज नहीं तो कल, यह होना है
हम गठबंधन इसलिए करते हैं ताकि बेहतर से बेहतर सरकार बनाकर जनता को सुविधाएं उपलब्ध करा सकें, प्रदेश और देश का निर्माण कर सकें। लेकिन ये लोग स्वार्थ के कारण एक होते हैं। जब स्वार्थ पूरे नहीं होते, तो निश्चित रूप से उनमें विभाजन तय है। आज नहीं तो कल, यह होना ही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

