रायपुर. देवेंद्र नगर रायपुर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल में 4 से 10 नवंबर तक गर्भाशय की दूरबीन (Histeroscopy) द्वारा जांच एवं उपचार के लिए निशुल्क स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया है. जिन महिलाओं की माहवारी रुक नहीं रही है या माहवारी के दौरान बहुत ज्यादा खून या खून के थक्के जा रहे हैं. जिन महिलाओं की बच्चेदानी में पर्दा होने की वजह से गर्भधारण नहीं हो पा रहा है या उनके गर्भाशय में गठान हो अथवा उनकी सभी जांच रिपोर्ट नॉर्मल होने के बावजूद उन्हें संतान नहीं हो पा रही हो अथवा उनकी फेलोपियन ट्यूब्स में ब्लॉक या रुकावट है तो वे इस कैंप में आकर निशुल्क जांच एवं परामर्श का लाभ उठा सकती हैं.
गौरतलब है कि श्री नारायणा हॉस्पिटल में 15 एवं 16 नवंबर को इजिप्ट, मिस्र के विश्व विख्यात हिस्टोरोस्कॉपी सर्जन द(King Of Histeroscopy) डाकटर् ओसामा शाकी द्वारा ऐसे मरीजों की जांच,परामर्श तथा सर्जरी की जाएगी, जिसके लिए इस कैंप में आकर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.
श्री नारायण हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजना खेमका अग्रवाल ने बताया कि हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा इस स्क्रीनिंग कैंप में आए मरीजों को परामर्श की सुविधा निशुल्क रहेगी और सभी प्रकार की जांचों पर 30% की छूट दी जाएगी. उपरोक्त प्रकार के मरीज डॉक्टर ओसामा शाकी की सेवाओं का लाभ श्री नारायणा हॉस्पिटल में ले सकते हैं.