राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में पटना में आयोजित बिहार सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उप मुख्यमंत्री समेत अन्य सदस्यों को मंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई- शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में एनडीए सरकार समाज के हर वर्ग के समग्र उत्थान और ‘विकसित बिहार’ बनाने के संकल्प को नई गति व ऊर्जा देने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ समर्पित रहेगी।

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली CM पद की शपथ, नेताओं के आए बड़े बयान-जानें किसने क्या कहा

वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार जनता के कल्याणकारी कामों को लेकर आगे बढ़ रही है। मैं मध्य प्रदेश सरकार की ओर से शुभकामना दे रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में जनता की सेवा के लिए सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H