मनोज यादव, कोरबा। शहर के मध्य पवन टॉकीज रेलवे फाटक के पास शाम के वक्त एक शख्स ने 25 फीट ऊपर ओवरब्रिज से रेलवे ट्रैक पर छलांग लगा दी. आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल शख्स को तत्काल 112 की मदद से जिला अस्पताल के लिए रवाना किया.
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे ओवर बीच के ऊपर चढ़े व्यक्ति ने मालगाड़ी के आने से पहले नीचे पटरी पर छलांग लगाई. 25 फीट ऊपर से गिरने से आई जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की पहचान कोरबा निवासी सुजीत बक्शी के रूप में की गई, जिसे तत्काल 112 की मदद से उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रवाना किया गया.

कोतवाली थाना प्रभारी एमबी पटेल ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली गई. उसने यह आत्मघाती कदम कब, कैसे और किन परिस्थिति में उठाया है, यह जांच के विषय है. फिलहाल, अस्पताल में उसे 112 की मदद से भर्ती कराया गया है, इलाज जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

