Bihar Top News Today 20 november 2025: बिहार (BIHAR) में आज 20 नवंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य NDA नेताओं की मौजूदगी में गांधी मैदान में 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। मुख्यमंत्री नीतीश पीएम के पैर छूने आगे बढ़े पीएम ने रोका और शुभकामनाएं दी है। दूसरे नंबर पर सम्राट चौधरी ने शपथ लिया। सम्राट चौधरी ने गांधी मैदान में बिहार कैबिनेट में राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली। पढ़ें पूरी खबर……..
PM ने गमछा लहराकर बिहार के लोगों का किया शुक्रिया
एनडीए के शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी मैदान में लोगों का अभिवादन किया और अपना खास गमछा लहराकर बिहार के लोगों का शुक्रिया अदा किया। बिहार में NDA विधानसभा चुनाव में 243 में से 202 सीटें जीतकर सत्ता में वापस आ गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कुल 26 मंत्रियों ने शपथ लिया। शपथ लेने के बाद एक-एक कर सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री से आशीर्वाद लिया। पढ़ें पूरी खबर………..
जदयू विधायक अनंत सिंह को बड़ा झटका
मोकामा दुलारचंद यादव हत्याकांड में आज बाहुबली अनंत सिंह को लेकर कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी। याचिका में अनंत सिंह ने खुद को निर्दोष बताया और कहा- इस केस से मेरा कोई संबंध नहीं है। जमानत याचिका खारिज होने के बाद बाहुबली को अभी जेल में ही रहना होगा। पढ़ें पूरी खबर………..
STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़
बेगूसराय में पुलिस और एसटीएफ की अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई है। दरअसल पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने आज गुरुवार को तेघड़ा थाना क्षेत्र के मथुरापुर-मेकरा गंगा दियारा में बड़ी कार्रवाई की है। जहां, अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में मोकामा के कुख्यात बदमाश नीरज कुमार को गोली लग गई और वह घायल हो गया। इस दौरान उसके तीन साथियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी खबर…………
प्रशांत किशोर ने रखा एक दिन का मौन उपवास
बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद जन सुराज के सुत्रधार प्रशांत किशोर ने आज गुरुवार को पश्चिम चंपारण के भितिहरवा स्थित गांधी आश्रम पहुंचे। आश्रम में उन्होंने एक दिवसीय मौन उपवास आरंभ किया। इस दौरान उनके साथ भोजपुरी गायक रितेश पांडे समेत कई अन्य नेता भी मौजूद थे। पीके ने मौन उपवास रखने के लिए उसी दिन को चुना है, जिस दिन नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में 10वें मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ली। पढ़ें पूरी खबर…………..
पेड़ पर लटका मिला प्रेमिका का शव
कैमूर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक युवती की हत्या कर उसके शव को पेड़ पर लटका दिया गया। मृतका के परिजनों ने प्रेमी और उसके घरवालों पर युवती की हत्या कर उसके शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के गांगोडीह गांव का है। मृतका का नाम ज्योति बिंद बताया जा रहा है, जो पिछले डेढ़ साल से एक युवक जिसका नाम बड़ाऊ बिंद बताया जा रहा है, उससे प्यार करती थी। पढ़ें पूरी खबर………..
‘बिहार के बाद अब बंगाल और यूपी की बारी’
बिहार चुनाव में एनडीए कि बंपर जीत के साथ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में ये ऐतिहासिक शपथ समारोह था। डबल इंजन की सरकार अब बिहार के लोगों के सपनों को पूरा करेगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम विकसित बिहार बनाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि, बिहार जीत लिए, अब उत्तरप्रदेश और बंगाल जीतेंगे। पढ़ें पूरी खबर…….
तेजस्वी यादव ने दी नीतीश कुमार को बधाई
राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट लिख नीतीश कुमार को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की बधाई दी है। तेजस्वी ने अपनी पोस्ट में लिखा- “आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आशा है नई सरकार जिम्मेदारीपूर्ण लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतर अपने वादों एवं घोषणाओं को पूरा करेगी तथा बिहारवासियों के जीवन में सकारात्मक व गुणात्मक परिवर्तन लाएगी।” पढ़ें पूरी खबर……
एनडीए में बढ़ता परिवारवाद, राजद ने बोला हमला
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम नीतीश तक एनडीए के सभी नेता परिवारवाद को लेकर राजद, कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते रहे हैं। वहीं, आज जब नीतीश की इस नई सरकार में राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखनेवाले विधायकों को जब मंत्री बनाया गया तो राजद इसपर जवाबी हमला बोलते हुए एनडीए पर सवाल उठाया है। पढ़ें पूरी खबर……
पेड़ पर लटका मिला प्रेमिका का शव
कैमूर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक युवती की हत्या कर उसके शव को पेड़ पर लटका दिया गया। मृतका के परिजनों ने प्रेमी और उसके घरवालों पर युवती की हत्या कर उसके शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के गांगोडीह गांव का है। पढ़ें पूरी खबर…….
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

