दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में शहीद जवान आशीष शर्मा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए आशीष शर्मा को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोग जमा हुए। सीएम डॉ मोहन यादव, मंत्री प्रहलाद पटेल, मंत्री उदय प्रताप सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा से लगे बोरतालाब में हुई नक्सली मुठभेड़ मे शहीद हुए हॉकफोर्स के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा का शव गुरुवार को बालाघाट पहुंचा। जहां अंबेडकर चौक से श्रद्धांजलि यात्रा निकाली गई। इस दौरान प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। पुलिस लाइन में शहीद जवान की याद में शोक परेड की गई। इसके बाद आशीष शर्मा के शव को पैतृक गांव नरसिंहपुर के बोहनी गांव ले जाया गया। शव देख परिजन रो पड़े और पूरा माहौल गमगीन हो गया।
ये भी पढ़ें: नक्सली मुठभेड़ में नरसिंहपुर का जवान शहीद: सीएम डॉ मोहन ने दी श्रद्धांजलि, गॉड ऑफ ऑनर के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई

पैतृक गांव में अंतिम संस्कार
आशीष के पैतृक गांव बोहनी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। गॉड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान सीएम डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहे। वहीं कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मंत्री उदय प्रताप सिंह, स्थानीय विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा प्रशासनिक अमला, आईएएस, आईपीएस अधिकारी समेत कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

CM डॉ मोहन ने किया ये ऐलान
वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा मध्यप्रदेश परिजनों के साथ खड़ा है। उनके शौर्य और बलिदान की गौरवगाथा सदैव स्मरणीय रहेगी। आशीष शर्मा स्मृति में गांव में एक पार्क और एक स्टेडियम बनाया जाएगा। उनके छोटे भाई को सब-इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: सतना में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन: सीएम डॉ मोहन ने कार्यकर्ताओं को बताया 24 कैरेट का सोना, नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान के परिवार को नौकरी-एक करोड़ सम्मान निधि
कांग्रेसियों ने भी दी श्रद्धांजलि
पीसीसी चीफ ने कहा कि नरसिंहपुर के बेटे ने देश के लिए शहादत दी है। कांग्रेस पार्टी श्रद्धा सुमन अर्पित करने आए है। साथ ही यह संकल्प भी लेने आए है कि भारत माता पर किसी भी तरह की आंच आएगी तो देश का एक-एक बेटा आशीष की तरह अपनी भी शहादत के लिए तैयार रहेगा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि दुख की इस घड़ी में संवेदना व्यक्त करता हूं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

