सत्या राजपूत, रायपुर। इंद्रावती भवन स्थित विभिन्न संचालनालयों के कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत कर दी है। कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराया। यह विरोध छत्तीसगढ़ संचालनालयीन शासकीय कर्मचारी संघ के नेतृत्व में किया जा रहा है।

संघ के अध्यक्ष जय कुमार साहू ने बताया कि उनकी दो प्रमुख मांगें लंबे समय से लंबित हैं, जिन पर अब तक सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। इनमें पहली मांग मंत्रालय भवन में प्रवेश के लिए संचालनालय कर्मचारियों को पास जारी किए जाने की है। कर्मचारियों का कहना है कि मंत्रालय से जुड़े काम के दौरान उन्हें अक्सर प्रवेश में समस्या होती है, इसलिए इस सुविधा को जल्द लागू किया जाना आवश्यक है।

दूसरी मांग संचालनालयीन कर्मचारियों को मंत्रालय की तर्ज पर भत्ता प्रदान करने की है। संघ का कहना है कि मंत्रालय कर्मचारियों की तरह ही संचालनालय कर्मचारी भी समान जिम्मेदारियाँ निभाते हैं, इसलिए भत्ते में समानता होनी चाहिए।

संघ ने पहले ही इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाया था, लेकिन सुनवाई न होने पर अब चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गई है।

आंदोलन की तय रूपरेखा

  • 20 नवंबर 2025: काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण विरोध की शुरुआत
  • 26 नवंबर 2025: काली पट्टी के साथ लंच अवकाश के दौरान प्रदर्शन
  • 03 दिसंबर 2025: संचालनालय से मंत्रालय तक रैली का आयोजन
  • 10 दिसंबर 2025: एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर विरोध प्रदर्शन

संघ ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर जल्द समाधान नहीं निकला, तो कर्मचारी आगे की विस्तृत आंदोलन रूपरेखा तैयार करेंगे। संघ का कहना है कि उनकी मांगें न्यायसंगत हैं और कर्मचारियों के कार्यस्थल से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए सरकार को गंभीरता से कदम उठाने चाहिए।

इंद्रावती भवन में प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक

इंद्रावती भवन में आज इस मुद्दे को लेकर प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक भी की गई, जिसमें उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने संचालनालय के मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी और मांगों के पूर्ण न होने पर प्रशासन के समक्ष आंदोलनात्मक रूप लेने के लिए समर्थन दिया।

बैठक का संचालन संचालनालय कर्मचारी संघ अध्यक्ष जय कुमार साहू द्वारा किया गया। साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों में महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष जगदीप बजाज, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष वर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र मार्कण्डेय, संगठन सचिव लोकेश वर्मा, प्रचार सचिव नितिन आठनकर, संयुक्त सचिव वृनिशा लकड़ा, भू अभिलेख अध्यक्ष अमित शर्मा, ग्राम उद्योग अध्यक्ष त्रिदेव औसर, स्कूल शिक्षा अध्यक्ष वैभव साहू शामिल थे। अन्य सदस्यों में हेमप्रसाद गायकवाड़, योगेश निषाद, देवाशीष दास, मुकेश कुमार ध्रुव, एसाम साहू उपस्थित रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H