कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में मरणोपरांत देहदान करने पर जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के लिपिक अनिल काले को गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में राज्य शासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 55 वर्षीय काले का कल यानी बुधवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया था।
वृंदावन कॉलोनी, गंगा मैया इंदिरा नगर रांझी निवासी काले की अंतिम इच्छा के अनुरूप उनके परिजनों ने उनके पार्थिव शरीर को तमाम कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आज सुबह मेडिकल छात्रों के अध्ययन और मानवता की भलाई के लिये मेडिकल कॉलेज को सौंप दिया। मेडिकल शिक्षा और शोध के लिये शरीर दान करने पर काले को मेडिकल कॉलेज में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
ये भी पढ़ें: अमर शहीद आशीष शर्मा की शहादत पर पूरे प्रदेश को गर्व: परिवार को एक करोड़ और छोटे भाई को सब-इंस्पेक्टर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने दी श्रद्धांजलि
पुलिस की टुकड़ी की ओर से उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया। इस अवसर पर दिवंगत की धर्मपत्नी नीना काले, बड़े भाई श्रीकांत काले, पार्षद प्रतिभा भापकर, पुरुषोत्तम माने, सुनील कुमार, अनिल शिंदे, नितिन माने सहित जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज का स्टाफ और संबंधी मौजूद थे।
मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग के डॉ नटवर अग्रवाल एवं बॉडी डोनेशन के नोडल डॉ राजेंद्र सिंह कुशवाहा ने पुष्प अर्पित कर काले को श्रृद्धांजलि दी। मेडिकल कॉलेज के बॉडी डोनेशन नोडल अधिकारी डॉ कुशवाहा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की ओर मानवता की भलाई के लिये मरणोपरांत देहदान करने वाले व्यक्तियों को राजकीय सम्मान देने के निर्णय से लोगों में देहदान और अंगदान करने के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

