तनवीर खान, मैहर। मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मैहर क्षेत्र से एक प्रेरणादायक सफलता की कहानी सामने आई है। गोरहाई पोलिंग बूथ पर निर्धारित समय सीमा से पूरे 14 दिन पहले ही 100 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया। इस पर एसडीएम ने बीएलओ को सरसी आइलैंड ट्रिप का इनाम दिया हैं।
मैहर के पाटन विधानसभा क्षेत्र के गोरहाई पोलिंग बूथ के बीएलओ विनोद सिंह ने निर्धारित समय सीमा से 14 दिन पहले ही 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर दिया। उन्होंने कुल 477 मतदाताओं का गहन पुनरीक्षण पूरा कर जिले में रिकॉर्ड कायम किया। 4 दिसंबर अंतिम तिथि थी, लेकिन विनोद सिंह ने यह उपलब्धि समय रहते पहले ही हासिल कर ली। वे जिले के पहले बीएलओ बन गए, जिन्होंने लक्ष्य को समय से पूर्व पूरा कर उत्कृष्ट कार्य का उदाहरण प्रस्तुत किया।
ये भी पढ़ें: सावधान! SIR फॉर्म के नाम पर साइबर ठगी का खतरा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने नागरिकों से की OTP न साझा करने की अपील
इस उपलब्धि पर रामनगर एसडीएम एसपी मिश्रा ने बीएलओ विनोद सिंह का स्वागत पुष्पहार पहनाकर किया। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि पर बीएलओ को सम्मान के रूप में सरसी आइलैंड की फ्री ट्रिप भेंट की गई है। जिले में पहली बार किसी बीएलओ को इस तरह का प्रोत्साहन दिया गया है, जिससे अन्य बीएलओ और कर्मचारी भी प्रेरित होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

