लुधियाना। लुधियाना में आज देर रात नेशनल हाईवे पर लाडोवाल टोल प्लाजा के पास पुलिस और हथियारबंद बदमाशों के बीच जोरदार एनकाउंटर हुआ। मुठभेड़ में दोनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस ने 2 हैंड ग्रेनेड, 4 पिस्तौल, 50 से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसकी जानकारी मिलते ही पंजाब के लुधियाना पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तलब किया और घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा, सुरक्षा कारणों से इस समय घटना के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की जा सकती। जांच चल रही है। सभी पहलुओं की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है। पुलिस के मुताबिकत इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की अतिरिक्त टीमें तैनात कर दी गई हैं। सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया हैं। इस बात की भी आशंका व्यक्त की गई हैं भारी मात्रा में ग्रेनेड और हथियारों के साथ ये बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हो सकते हैं।