Rajasthan News: जयपुर में गुरुवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन अचानक उग्र हो गया. शहीद स्मारक पर जुटे कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और जैसे ही उन्होंने मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च शुरू किया, हालात बिगड़ने लगे. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो कार्यकर्ता बैरिकेड्स पर चढ़ गए और उन्हें तोड़ने का प्रयास किया. इसी दौरान हुई झड़प में कई कार्यकर्ताओं के कपड़े फट गए.

वॉटर कैनन से भीड़ नियंत्रित
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बार-बार चेतावनी दी, लेकिन भीड़ पीछे नहीं हटी. कार्यकर्ता लगातार पुलिसकर्मियों को चुनौती देते रहे. आखिरकार भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. हालात शांत करने के लिए मौके से प्रदर्शनकारियों को वैन में बैठाकर दूर ले जाने की कार्रवाई भी की गई.
इलाका छावनी में बदला
तनाव बढ़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और कुछ समय के लिए पूरा क्षेत्र छावनी में बदल गया. कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने बस में बैठते हुए आरोप लगाया कि राज्य में भाजपा सरकार के दौरान यूथ कांग्रेस पर लगातार कार्रवाई हो रही है, लेकिन वो अपने मुद्दों पर डटे रहेंगे.
पढ़ें ये खबरें
- SSB के जवानों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, अधिकारियों और जवानों ने अलाव जलाकर बांटी खुशियां
- रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री साय ने विकास के लिए तय किया रोडमैप, रेल्वे, नगर निगम और PWD को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण

