अनमोल मिश्रा, सतना। सतना जिला अस्पताल की पुलिस चौकी में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया। जब महिला और पुरुष के बीच जमकर हाथापाई होने लगी। हैरत की बात है कि हाथापाई सतना के पुलिस लाइन में पदस्थ एएसआई रामायण सिंह, उसकी पत्नी, बेटे और कथित प्रेमिका के बीच हो रही थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि घटना के बाद दोनों पक्ष कोतवाली थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई।
सतना के पुलिस विभाग में पदस्थ एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) रामायण सिंह के निजी जीवन का विवाद उस वक्त सार्वजनिक हो गया जब उनकी पत्नी और बेटे ने उन्हें कथित प्रेमिका के साथ जिला अस्पताल परिसर स्थित पुलिस चौकी में रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच चौकी के अंदर ही जमकर हाथापाई और हंगामा हुआ। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा और दोनों पक्षों को कोतवाली थाने ले जाया गया।
पत्नी-बेटे ने पीछा कर रंगे हाथों पकड़ा, चौकी के अंदर हुई झड़प
बताया जा रहा हैं कि ASI रामायण सिंह सतना पुलिस लाइन में पदस्थ हैं। उनकी पत्नी को काफी समय से पति के किसी अन्य महिला के साथ संबंध होने का शक था। इसी शक के आधार पर पत्नी और उनका बेटा पति का पीछा करते हुए जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी तक पहुंचे। जैसे ही उन्होंने ASI रामायण सिंह को कथित प्रेमिका के साथ देखा, पत्नी और बेटा आग-बबूला हो गए। वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि चौकी के भीतर ही पत्नी और कथित प्रेमिका के बीच जबरदस्त झड़प हो गई। पत्नी और बेटे ने कथित प्रेमिका को पकड़कर खींचना शुरू कर दिया, जिसके बाद ASI रामायण सिंह और अन्य पुलिसकर्मी बीच-बचाव में लगे। इस दौरान चीख-पुकार और हंगामा मच गया।
अवैध संबंध लगाए ये गंभीर आरोप
कोतवाली थाने पहुंचने के बाद, ASI की पत्नी ने पति और कथित प्रेमिका पर न केवल अवैध संबंध, बल्कि गंभीर वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप भी लगाए। पत्नी ने पूरी घटना को “फ्रॉडगिरी” बताते हुए न्याय की मांग की। विवाद बढ़ने पर ASI रामायण सिंह ने भी अपनी पत्नी और उनके पक्ष पर जवाबी आरोप लगाए। उन्होंने घर में चोरी होने और महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब होने का दावा किया।
ASI ने भी लगाए आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि उनके घर का लॉकर तोड़ दिया गया है, उनकी मां के कपड़े गायब हैं और यहां तक कि उनकी मां के नाम की जमीन की रजिस्ट्री भी गायब कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर घर में वह मौजूद होते तो चोरी हो नहीं सकती थी। अगर होती तो वह खुद इसकी रिपोर्ट लिखाने जाते। इस तरह दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर चोरी, धोखाधड़ी और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने फिलहाल दोनों पक्षों को शांत कराया है और उनके बयान दर्ज किए। बहरहाल पारिवारिक और विभागीय मर्यादा को भंग करने वाले इस हाईप्रोफाइल मामले की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

