शरद पाठक, छिंदवाड़ा। जहरीले कोल्ड्रिफ सिरप कांड मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। कंपनी को मटेरियल सप्लाई करने वाले को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया है। एसआईटी की टीम ने यह कार्रवाई की है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
एसआईटी टीम ने चेन्नई से कंपनी को मटेरियल सप्लाई करने वाले शैलेश पांड्या को गिरफ्तार किया है। वह श्री सन फार्मा कंपनी को मटेरियल सप्लाई करता था। SIT ने गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां एसआईटी के पक्ष पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने आरोपी शैलेश को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।
ये भी पढ़ें: जहरीला कोल्ड्रिफ कफ सिरप केस: SIT ने डॉ प्रवीण सोनी को भेजा जेल, अब जेल में बंद रंगनाथन से होगी पूछताछ
गौरतलब है कि जहरीला कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से बच्चों की किडनी फेल हो गई थी। जिससे 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई थी। इस मामले में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण सोनी को जेल भेजा गया है। SIT ने तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की। रिमांड खत्म होने बाद बीते शनिवार को जेल भेजा गया। छिंदवाड़ा के परासिया बीएमओ की शिकायत पर इस मामले में डॉ प्रवीण, कफ सिरप निर्माता श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन समेत 7 लोगों को आरोपी बनाया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

