आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में SIR (Special Intensive Revision) की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने अब मैदान से रिपोर्ट कार्ड जुटाने की नई रणनीति अपनाई है। घर-घर कैंपेन को घरों की दस्तक, जनमत की जांच के रूप में नया एंगल देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सीधे जमीन पर उतर आए हैं।
बस्तर दौरे के दौरान दीपक बैज ने चित्रकोट विधानसभा के तोकापाल ब्लॉक के कई पंचायतों का दौरा कर SIR की जमीनी हकीकत खुद परखी। परपा पंचायत में उन्होंने करीब दो दर्जन से अधिक घरों तक पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की और यह समझने की कोशिश की कि मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया में कहां गड़बड़ी हो रही है।

बैज ने स्थानीय लोगों को बताया कि पार्टी अब सिर्फ आरोप नहीं लगाएगी बल्कि हर गांव से फीडबैक लेकर सरकार और आयोग के सामने ठोस शिकायतें रखेगी। इसके साथ ही उन्होंने पंचायत के BLO से भी SIR की प्रगति, फॉर्म भरने की दिक्कतें और मतदाता विलोपन-जोड़ने से जुड़े मुद्दों की विस्तृत जानकारी ली। बैज ने कहा, कांग्रेस अब इस अभियान को “जनसुनवाई मॉडल” के रूप में आगे बढ़ाने की तैयारी में है। पार्टी नेतृत्व का दावा है कि गांव-गांव की समस्या सीधे शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

