Bihar Politics: लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने बिहार के नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर नीतीश कुमार को यह शुभकामनाएं दीं। तेज प्रताप ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ बिहार सरकार में मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को भी शुभकामनाएं दी।
तेज प्रताप ने दी नीतीश कुमार को बधाई
तेज प्रताप यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा- “आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं। साथ ही बिहार सरकार में मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”
उन्होंने आगे लिखा- “हमें पूरी उम्मीद है कि बिहार की 14 करोड़ आदरणीय जनता जनार्दन के सपनों को पूरा करते हुए श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार से पलायन, बेरोज़गारी जैसी गंभीर समस्याओं को दूर करने हेतु बेहतर काम किया जायेगा और बिहार को विकास के पथ पर तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा।”
राजेश राम ने याद दिलाए चुनावी वादें
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने भी नीतीश कुमार को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को उन्होंने उनके चुनावी वादों की याद भी दिलाई और कहा कि, बिहार को इस बार वास्तविक सुशासन की सरकार देने का काम करें।
राजेश राम ने कहा कि, हम जनमत का सम्मान करते हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रचंड बहुमत मिली है तो उनसे जनता की उम्मीदें भी ज्यादा रहेंगी इसलिए चुनावी वादों को अब मजबूती से लागू करें और जनता को एक समावेशी सोच वाली विकासवादी सरकार दें। राजेश राम ने कहा कि, बिहार की जनता को बेहतर भविष्य मिले इसके लिए हम सार्थक विपक्ष की भूमिका निभाते रहेंगे और लगातार संघर्ष करके जनहित के मुद्दों को प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर पर उठाते रहेंगे।
ये भी पढ़ें- महागठबंधन के मुकाबले NDA का परिवारवाद कितना बड़ा? राजद ने गिनाई गिनती, पीएम मोदी और CM नीतीश पर कसा तंज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

