अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले के तीन युवक पिछले छह दिनों से लापता हैं। जिससे परिजन काफी परेशान है। बताया जा रहा है कि ये तीनों मुंबई गए थे। इसके बाद वापस नहीं लौटे। वहीं फोन भी बंद आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
हरदा के त्रिमूर्ति कॉलोनी निवासी अखिलेश राठौर के अनुसार, उनके बड़े भाई सुनील राठौर अपने दो दोस्तों के साथ 15 नवंबर को पंजाब मेल से मुंबई के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने 17 नवंबर तक लौटने की बात कही थी। इसके बाद से तीनों के मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहे हैं। अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
ये भी पढ़ें: ये क्या..? बहन के सपने में आता था भाई, ढोल-बाजों के साथ अस्पताल से ‘आत्मा’ ले गए परिजन! दो महीने पहले हुई थी मौत
परिवार ने अपने स्तर तक काफी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद अखिलेश राठौर सिटी कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अखिलेश की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस तलाश में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: दूसरी महिला के साथ पकड़ाया ASI, पत्नी-बेटे ने पुलिस चौकी में घुसकर चप्पलों से पीटा, VIDEO वायरल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

