CGPSC PCS 2024 Result : रायपुर. राज्य सेवा परीक्षा 2024 के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पीसीएस 2024 की मेरिट सूची जारी कर दी है, जिसमें देवेश प्रसाद साहू ने टॉप किया है. इस साल की परीक्षा में टॉप 10 सूची में 8 लड़के और 2 लकड़ियों ने जगह बनाई है. psc.cg.gov.in पर क्लिक कर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. इंटरव्यू में शामिल हुए सभी 643 अभ्यर्थियों की रैंक, नाम, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्तांक, कैटेगरी और पोस्ट प्रेफरेंस की जानकारी दी गई है. (CGPSC 2024 की मेरिट सूची जारी)

टॉप 10 सूची में किसने बनाई जगह ?
टॉप-10 सूची में 8 लड़के और 2 लड़कियां ने जगह बनाई है. इसमें स्वप्निल वर्मा, यशवंत देवांगन, पोलेश्वर साहू, पारस शर्मा, संस्कृति पांडेय, अंकुश बनर्जी, सृष्टि गुप्त, प्रशांत वर्मा, सागर वर्मा का नाम शामिल है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने नवंबर 2024 में पीएससी ने 246 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था. 17 विभागों में डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सहित कई पदों पर भर्ती होनी है. फरवरी में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई थी. 26 से 29 जून तक मुख्य परीक्षा की आयोजित गई थी. 643 अभियर्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए किया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

