उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड पर बीते दिनों हुई ड्राइवर की सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। सगाई से ठीक एक दिन पहले हुई युवक की हत्या ने पूरे क्षेत्र में दहशत और तरह–तरह के कयासों को जन्म दे दिया था। कोई इस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़ रहा था, तो कोई अवैध संबंध व पुरानी रंजिश की ओर इशारा कर रहा था, लेकिन जांच में कहानी कुछ और ही निकली।
READ MORE: सगाई के एक दिन पहले युवक की हत्या: बदमाशों ने चाकू से किया हमला, वारदात से फैली सनसनी
जानकारी के अनुसार मृतक जिस महिला शिक्षिका का ड्राइवर था, उसी के पति ने अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या की सुपारी दे दी थी। आरोपी पति को संदेह था कि उसकी पत्नी और ड्राइवर के बीच अवैध संबंध हैं। इसी शक के आधार पर उसने अपने एक परिचित को 50 हजार रुपये देकर हत्या की साजिश रचवाई।
पुलिस जांच में सामने आया कि सुपारी लेने वाले आरोपियों ने कई दिनों तक ड्राइवर की रेकी की और उसकी दिनचर्या पर नज़र रखी। योजना के तहत जिस दिन मृतक कार की सर्विसिंग कराने गया, उसी दौरान घात लगाए बैठे हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी।
READ MORE: मुंबई गए MP के तीन युवक लापता: फोन भी बंद, अब तक नहीं मिला सुराग; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंची। सटीक तकनीकी और मैदानी जांच के आधार पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर हत्या की वजह के पीछे की असल कहानी उजागर कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

